![क्या मुस्लिम छात्र Shoaib Aftab, Yasir Hameed, Sana Mir और अन्य NEET परीक्षा में रहे शिर्ष पर? जानें वायरल हो रहे फेक ट्वीट की सच्चाई क्या मुस्लिम छात्र Shoaib Aftab, Yasir Hameed, Sana Mir और अन्य NEET परीक्षा में रहे शिर्ष पर? जानें वायरल हो रहे फेक ट्वीट की सच्चाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/22-Image-3-380x214.jpg)
नई दिल्ली: मेडिकल यूजी कोर्सेस के लिए ली गई प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2020 (NEET 2020) का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. रिजल्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नीट 2020 में जिन पांच विद्यार्थियों ने टॉप किया है वो पांचों छात्र मुस्लिम हैं. वायरल मैसेज के अनुसार टॉप करने वाले छात्रों की लिस्ट में पहला नाम शोएब आफताब का है. उसके बाद दुसरे स्थान पर जीशान अशरफ, तीसरे स्थान पर यासिर हमीद, चौथे स्थान पर साजिद महमूद और पांचवें नंबर पर सना मीर का नाम है.
बता दें कि नीट 2020 में ओडिशा (Odisha) के राउरकेला (Rourkela) के रहने वाले शोएब आफताब ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया है, जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अन्य चार नाम पड़ोसी देश पाकिस्तान के क्रिकेटरों के हैं. जीशान अशरफ, यासिर हमीद और सना मीर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं, जबकि साजिद महमूद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं. महमूद के पूर्वजों का रिश्ता पाकिस्तान से था.
नीट 2020 में टॉप करने वाले 18 वर्षीय शोएब आफताब का सपना डॉक्टर बनना है. उन्होंने अपनी नीट की तैयारी के साथ कक्षा 12 के परिणामों में 95.8% अंक प्राप्त किए, जबकि कक्षा 10 में उन्हें 96.8 प्रतिशत अंक मिले थे. इसके अलावा केवीपीवाई परीक्षा में शोएब ने 37 वीं रैंक हासिल की थी.