PAK vs SA T20 Series 2020: पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका ने T20 सीरीज खेलने से किया इनकार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Pakistan vs South Africa T20 Series 2020: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 सीरीज से पहले मेजबान टीम पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. जी हां मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने अगले महीने यानि मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जानें वाले T20 सीरीज से खुद को अलग कर लिया है. खबरों के अनुसार टीम ने यह फैसला ज्यादा बिजी शेड्यूल होने की वजह से लिया है. फिलहाल अफ्रीकी टीम घरेलू T20 सीरीज में इंग्लैंड के साथ व्यस्त है. इससे पहले अफ्रीकी टीम को इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.

बात करें दक्षिण अफ्रीका के आगामी शेड्यूल के बारे में तो टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जारी T20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेजबानी करनी है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के बाद टीम को भारत का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. अफ्रीकी टीम को भारतीय दौरे के बाद पाकिस्तान का दौरा करना था, हालांकि टीम ने ज्यादा वर्कलोड होने की वजह से मना कर दिया है.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ XI Warm-Up Match 2020: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को सता सकती है सलामी बल्लेबाज की समस्या, जानें कारण

बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के उपर साल 2009 में पाकिस्तान दौरे (Pakistan Tour) पर कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में टीम के कप्तान महेला जयवर्धने समेत कई खिलाड़ी घायल हो गए थे. खिलाड़ियों के उपर हुए इस कायराना हरकत के बाद से लगभग हर देश पाकिस्तान दौरे से कतराते हुए नजर आते हैं.