Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इस सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है. इस मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) विवादों में घिर गए हैं. सरफराज अहमद पर साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिल फिलक्वायो पर नस्लीय टिप्पणी का आरोप लगा है. जी हां सरफराज अहमद पर आरोप है कि उन्होंने मैच के दौरान फिलक्वायो की मां को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की. सरफराज अहमद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद अगर नस्लीय टिप्पणी के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कम से कम 4 टेस्ट या 8 वनडे मैचों का बैन लग सकता है. बता दें कि ये पूरा मामला मैच में साउथ अफ्रीका की पारी के 37वें ओवर का है. ओवर की तीसरी गेंद पर जैसे ही फिलक्वायो ने सिंगल चुराया सरफराज ने उन पर ये अभद्र टिप्पणी की जो कि स्टंप की माइक में कैद हो गई और मामले ने तूल पकड़ लिया. फिलक्वायो पर सरफराज ने टिप्पणी करते हुए कहा- ‘अबे काले! तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या परवा के आया है आज?’
यह भी पढ़ें- विराट कोहली वनडे में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: माइकल क्लार्क
पाकिस्तानी कप्तान द्वारा की गई इस नस्लीय टिप्पणी के लिए ICC के सामने तलब किया जा सकता है. अगर उन्हें ICC के कोड 2.1.1, जो कि नस्लीय टिप्पणी से संबंधित है, का दोषी पाया जाता है तो 4 से 8 सस्पेंशन प्वाइंट का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. बता दें कि 2 सस्पेंशन प्वाइंट का मतलब एक टेस्ट से सस्पेंड होना वहीं 1 सस्पेंशन प्वाइंट का मतलब 1 वनडे पर बैन लगना होता है.