Pakistan vs Bangladesh 3rd T20I Match 2025 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दिया 179 रनों का लक्ष्य, साहिबजादा फरहान ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी स्कोरकार्ड
सलमान आगा (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, 3rd T20I Match 2025 1st Inning Scorecard Update: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 24 जुलाई को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका (Dhaka) के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को आठ रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. अब तीसरे मुकाबले को जीतकर बांग्लादेश की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. जबकि, पाकिस्तान की टीम लाज बचाने के लिए खेलेगी. इस सीरीज में बांग्लादेश की अगुवाई लिटन दास (Litton Das) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की कमान सलमान आगा (Salman Agha) के कंधों पर हैं. बांग्लादेश टीम की बात करें तो उसके हौसले बुलंद हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. यह भी पढ़ें: India vs England, Manchester Test Match 2025 Day 2 1st Inning Scorecard: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी, कप्तान बेन स्टोक्स ने चटकाए 5 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

बांग्लादेश टीम ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में टी20 सीरीज जीती है. बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था. दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम जब आखिरी बार बांग्लादेश के सामने उतरी थी तो उसे हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि पाकिस्तान ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था.

पाकिस्तान भी इस सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर चुका है. पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथों में है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो गई हैं. टीम में फखर ज़मान और फहीम अशरफ की भी वापसी हुई है.

बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बोर्ड पर जड़ दिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 178 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 63 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान साहिबजादा फरहान ने 41 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्के लगाए. साहिबजादा फरहान के अलावा हसन नवाज ने 33 रन बनाए.

दूसरी तरफ, बांग्लादेश की टीम को नसुम अहमद ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. तस्कीन अहमद के अलावा नसुम अहमद ने दो विकेट चटकाए. बांग्लादेश की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 179 रन बनाने हैं. पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश की टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

पाकिस्तान की बल्लेबाजी: 178/7, 20 ओवर (सईम अयूब 21 रन, साहिबजादा फरहान 63 रन, मोहम्मद हारिस 5 रन, सलमान आगा नाबाद 12 रन, हसन नवाज 33 रन, हुसैन तलत 1 रन, मोहम्मद नवाज 27 रन, फहीम अशरफ 4 रन और अब्बास अफरीदी नाबाद 1 रन.)

बांग्लादेश की गेंदबाजी: (नसुम अहमद 2 विकेट, तस्कीन अहमद 3 विकेट, शोरफुल इस्लाम 1 विकेट और मोहम्मद सैफुद्दीन 1 विकेट).

नोट: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.