Pakistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (PAK vs SA Test Series) का पहला मुकाबला 12 अक्टूबर (रविवार) से 16 अक्टूबर तक लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसके दूसरे दिन का दूसरा सत्र मेहमान टीम के लिए संयम से भरा रहा. पाकिस्तान की पहली पारी 378 रनों पर सिमटी थी, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने दिन के अंत तक 112/2 का स्कोर बना लिया और अब वे 266 रनों से पीछे हैं. टीम की शुरुआत कप्तान एडन मार्कराम (20) और रयान रिकेलटन की जोड़ी ने की, लेकिन मार्कराम को नुमान अली ने मोहम्मद रिज़वान के हाथों कैच कराया. दक्षिण अफ्रीका ने बीना विकेट खोए बनाए 10 रन, पाकिस्तान को विकेट की तलाश, यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड
वियान मुल्डर ने 17 रन बनाए, जिन्हें नुमान अली ने ही अपना दूसरा शिकार बनाया. इसके बाद रिकेलटन (45*) और टोनी डि ज़ोरज़ी (23*) ने धैर्यपूर्वक पारी संभाली और तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी करते हुए टीम को स्थिरता दी. पाकिस्तान की ओर से नुमान अली सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 15 ओवर में 47 रन देकर दो विकेट हासिल किए. शाहीन अफरीदी, सजिद खान और हसन अली ने किफायती गेंदबाज़ी की, लेकिन उन्हें अब तक सफलता नहीं मिल पाई है.
पाकिस्तान की पहली पारी
दक्षिण अफ्रीका की ओर से सेनुरान मुतुसामी ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी की और 32 ओवर में 6 विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रेनेलन सुब्रायन ने 2 विकेट लिए, सिमोन हार्मर और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लेकर टीम का दबाव बनाए रखा. पाकिस्तान की पारी में अतिरिक्त 9 रन भी शामिल थे. टीम ने अपनी पूरी क्षमता दिखाते हुए 110.4 ओवर में 10 विकेट गंवाए. दक्षिण अफ्रीका अब अपनी पहली पारी की शुरुआत में 10/0 रन बनाकर पाकिस्तान से 368 रन पीछे है.













QuickLY