On This Day In 2019: 16 जून, 2019 को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. जिसके दम भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकशान पर 336 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत खास नहीं रही. इमाम उल हक़ का विकेट 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाबर आजम और फखर जमान ने साझेदारी की. लेकिन वो काफी धीमी थी. फिर बारिश बारिश के कारण पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 टारगेट मिला. पाकिस्तान की टीम 6 विकेट खोकर 212 रन बन पाई और टीम इंडिया ने 89 रनों से मैच जीत लिया. यह भी पढें: T20 World Cup 2024: इंग्लैंड के सुपर आठ में पहुंचने के बाद माइकल वॉन ने पाकिस्तानी फैन के कर्मा वाले पर टिप्पणी का दिया जवाब, देखें पोस्ट
विराट कोहली के नेतृत्व में, भारत ने पाकिस्तान का सामना करने से पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराया था. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, लेकिन यह भारत की गति को बाधित नहीं कर सका. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में रोहित शर्मा की पारी सालों तक याद राखी जाएगी. नीचे आप वीडियो देख सकतें हैं.
देखें वीडियो::
Rohit Sharma in #CWC19:
💥 Nine innings
💥 648 runs
💥 Five centuries
💥 One half-century
What a phenomenal tournament it was for the birthday boy! pic.twitter.com/Em2pvOcn7Y
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 30, 2020
बता दें की साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रन से हार गई. बता दें की रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में 648 रन बनाए और विश्व कप इतिहास के एक संस्करण में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.