
Oman National Cricket Team vs United States National Cricket Team ICC Men's Cricket World Cup League 2 2023-2027: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 54वां मैच आज यानी 18 फरवरी को ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अल अमरात के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जा रहा है. इस मैच में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम पूरी तरह फ्लॉप हो गई. अमेरिका 35.3 ओवर में 122 रन पर सिमट गई. अमेरिका की ओर से मिलिंद कुमार ने सबसे ज्यादा 47 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा आरोन जोन्स ने 16 रन और संजय कृष्णमूर्ति ने 16 रन का योगदान दिया.
कप्तान मोनंक पटेल और स्मित पटेल अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं ओमान की ओर से फिर एक बार शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. शकील अहमद ने जबरदस्त गेंदबाजी की. शकील अहमद ने 8.3 ओवर में 20 रन और 3 मैदान फेकर 3 विकेट चटकाए. जबकि आमिर कलीम और समय श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट झटके. वहीं जय ओडेद्रा और सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम को 1-1 विकेट मिला.
फिलहाल ओमान को अमेरिका को हराने के लिए 50 ओवर में 123 रन बनाने होंगे. अगर यह मैच ओमान जीत जाती है तो उनकी यह लगातार पांचवीं जीत होगी. क्योंकि ओमान ने अपने पिछले चारों मैच में जीत दर्ज की है. हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा, अमेरिका के पास अच्छी गेंदबाजी क्रम है.