
Zimbabwe National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team 3rd ODI 2025 Live Scorecard: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज यानी 18 फरवरी को हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जा रहा है. इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग 11 में कुछ भी बदलाव नहीं किया है. जिम्बाब्वे की कमान क्रेग एर्विन के हाथों में हैं. जबकि आयरलैंड की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग कर रहे हैं. दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना जरुरी है. क्योंकि जीतने वाली सीरीज में पर अपना कब्जा जमायेगी. फिलहाल तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी है.
यहां पर क्लिक कर जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखें
पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 49 रन से हराया. जबकि दूसरे मैच में आयरलैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेजबान टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. दूसरे मैच में आयरलैंड की ओर से कर्टिस कैम्फर ने गेंद और बल्ले कमाल का प्रदर्शन किया. ऐसे में इनसे एक बार भी आयरलैंड की टीम क उमीदें होंगी. जबकि कप्तान पॉल स्टर्लिंग भी शानदार फॉर्म में है. पिछले मैच में 89 रनों की शानदार पारी खेली.
वहीं जिम्बाब्वे की ओर ब्रायन बेनेट ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया. पहले वनडे में ब्रायन बेनेट ने 169 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. ऐसे में तीसरे वनडे में मेजबान टीम को इनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. इसके अलावा रिचर्ड न्गारावा और आशीर्वाद मुजरबानी ने अच्छी गेंदबाजी की है. जो इस मैच में दोनों गेंदबाज अपनी टीम के लिए फिर एक बार विकेट चटका सकतें हैं.