Oman vs USA 2nd T20 2025 Dream11 Team Prediction: आज ओमान और अमेरिका के बीच दूसरा टी20, यहां देखिएं पिच रिपोर्ट और बेस्ट ड्रीम11 टीम
USA (Photo: X/@usacricket)

Oman National Cricket Team vs United States National Cricket Team 2nd T20 2025 Dream11 Team Prediction: ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 आज यानी 21 फरवरी अल अमरात के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा. यह सीरीज का दूसरा मैच होगा. पहले मैच में अमेरिका ने ओमान को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. इस मैच में ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए. जवाब में अमेरिका ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अमेरिका की ओर से सैतेजा मुक्कामल्ला ने शतकीय पारी खेली. सैतेजा मुक्कामल्ला ने 48 गेंदों में 100 रन बनाए. अब अमेरिका दूसरे टी20 को सीरीज में पर कब्जा ज़माने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, ओमान इस मैच में वापसी करना चाहेगी. ओमान की कोशिश इस मैच में जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: Zimbabwe vs Ireland T20 Stats: टी20 में जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

पिच रिपोर्ट

अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए सहायता वाली संतुलित पिच है. हालांकि बीच के ओवरों में स्पिनर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन एक बार बल्लेबाज अगर सेट हो गया तो बड़ी पारी खेल सकतें हैं. जैसा की पहले मैच में देखने को मिला। दोनों पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था. टॉस जीतने वाली पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.

बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: एंड्रीज़ गौस. इसके अलावा मोनांक पटेल और हम्माद मिर्जा भी हैं. (किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)

बल्लेबाज: आरोन जोन्स, जतिंदर सिंह, सैतेजा मुक्कमल्ला, (आरोन जोन्स की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)

ऑलराउंडर्स: आमिर कलीम, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)

गेंदबाज: नोस्टुश केनजिगे, अली खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव

कप्तान और उपकप्तान: मिलिंद कुमार (कप्तान), आमिर कलीम (उपकप्तान)

ओमान संभावित 11: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, मुजीबुर अली, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, मोहम्मद नदीम, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफियान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, हसनैन अली शाह

संयुक्त राज्य अमेरिका की संभावित 11: एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), स्टीवन टेलर, सैतेजा मुक्कमल्ला, मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, मिलिंद कुमार, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, जुआनॉय ड्रायस्डेल