Oman National Cricket Team vs Netherlands National Cricket Team, 3rd T20I Scorecard: ओमन राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 16 नवंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमरात (Al Amerat) के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड, मिनिस्ट्री टर्फ 1 (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों ने एक-एक गेम जीता है और इस गेम का विजेता सीरीज को अपने नाम कर लेगा. नीदरलैंड (NED) की टीम अपने हालिया प्रदर्शन और संतुलित टीम के कारण प्रभावशाली दिख रही है और बढ़त बनाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, ओमान को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा है और सीरीज में उनकी एक जीत ने उन्हें अंतिम गेम में प्रवेश करने के लिए बहुत जरूरी बढ़ावा दिया है. OMN vs NED, 3rd T20I Live Toss And Playing XI Update: ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
𝗧𝗵𝗲 𝘁𝗼𝗻𝗲 𝗵𝗮𝘀 𝗯𝗲𝗲𝗻 𝘀𝗲𝘁 👊
Max O’Dowd delivers with a solid 6️⃣6️⃣ off 5️⃣5️⃣ balls 💥#KNCBCricket #KNCBMen #T20ISeries #OMAvNED pic.twitter.com/Ev8HRnjSUw
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) November 16, 2024
इस बीच तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज तीन रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. नीदरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 147 रन बनाए. नीदरलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड ने सबसे ज्यादा 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान मैक्स ओ'डॉड ने 55 गेंदों का सामना करते हुए सात चौका और एक छक्का जड़ा. मैक्स ओ'डॉड के अलावा तेजा निदामानुरु ने 36 रन बनाए.
ओमान की टीम को शकील अहमद ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. ओमान की ओर से शकील अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. शकील अहमद के अलावा मुज़ाहिर रज़ा, आमिर कलीम, सुफियान महमूद, जय ओडेद्रा और मोहम्मद नदीम को एक-एक विकेट मिले. ओमान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 148 रन बनाने हैं. नीदरलैंड की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.