मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का एलान कर दिया है. इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) में होने जा रहा है.
इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉरमेट में आयोजित किया जाएगा. 21 अगस्त को बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप के लिए टीम का एलान कर दिया हैं. टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. Shubman Gill Stats: आगामी दिनों में शुभमन गिल तोड़ सकते हैं विराट कोहली के ये खास रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज़्यादा रन
सनथ जयसूर्या: श्रीलंका के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या के नाम वनडे एशिया कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. सनथ जयसूर्या ने 25 मैचों की 24 पारियों में 53.04 की औसत से 1220 रन बनाए हैं. इस दौरान सनथ जयसूर्या के बल्ले से 6 शतक और 3 अर्धशतक भी निकलें हैं.
कुमार संगाकारा: श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा वनडे एशिया कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने की लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. कुमार संगाकारा ने 24 मैचों की 23 पारियों में 48.86 की औसत से 1075 रन बनाए हैं. इस दौरान कुमार संगाकारा ने 4 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल हैं.
सचिन तेंदुलकर: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में वनडे एशिया कप के 23 मैच खेले हैं. इन मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने 51.10 की औसत से 971 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक भी निकल चुका हैं.
शोएब मलिक: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ शोएब मलिक अब तक वनडे एशिया कप के 17 मैचों की 15 पारियों में 65.50 की औसत से 786 रन बना चुके हैं. इस दौरान शोएब मलिक ने 3 शतक और 3 अर्धशतक ठोके हैं.
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे एशिया कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने की लिस्ट में 5वें पायदान पर काबिज हैं. अब तक रोहित शर्मा ने 17 मैचों की 15 पारियों में 46.56 की औसत से 745 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक भी निकल चुका हैं.