NRK vs DGD, TNPL 2025 Live Streaming: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आज खेला जाएगा नेल्लाई रॉयल किंग्स बनाम डिंडीगुल ड्रेगंस का मुकाबला, यहां जानें कैसे उठाएं लाइव मैच का लुफ्त
Photo Credits: @Asif Hussain-X (formerly Twitter)

NRK vs DGD, TNPL 2025 Live Streaming: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 का 24वा मुकाबला आज यानी 26 जून को  नेल्लाई रॉयल किंग्स (Nellai Royal Kings) बनाम  डिंडीगुल ड्रेगंस (Dindigul Dragons) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला तिरुनेल्वेली (Tirunelveli) स्थित इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड (Indian Cement Company Ground) में शाम 7:15 बजे IST से शुरू होगा. TNPL 2025 टूर्नामेंट में अब तक डिंडीगुल ड्रेगंस ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिस में टीम 3 मैच जीत और 2 मैच हारी हैं.  डिंडीगुल ड्रेगंस की टीम अब 6 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर हैं. वही दूसरी तरफ  नेल्लाई रॉयल किंग्स को 2 मुकाबलों ,में जीत हासिल हुई, और 3 में हार का सामना करना पड़ा हैं.  नेल्लाई रॉयल किंग्स अब पॉइंट्स टेबल पर छठे पायदान पर हैं. नेल्लाई रॉयल किंग्स की कमान इस बार अरुण कार्तिक (Arun Karthik) के हाथो में हैं. वही रविचंद्रन आश्विन (Ravichandran Ashwin) डिंडीगुल ड्रेगंस का नेतृत्व कर रहे हैं. यह भी पढ़े: क्रिकेट के हीरो रिंकू सिंह, अब बनेंगे सरकारी अफसर! योगी सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में दी नौकरी

नेल्लाई रॉयल किंग्स  बनाम डिंडीगुल ड्रेगंस का मैच कब और कहा खेला जाएगा? 

नेल्लाई रॉयल किंग्स  बनाम डिंडीगुल ड्रेगंस का मैच आज यानी 25 जून को खेला जाएगा. यह मैच  इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से खेला जाएगा.

नेल्लाई रॉयल किंग्स  बनाम डिंडीगुल ड्रेगंस के मैच का लाइव प्रसारण कहा देख सकते है? 

नेल्लाई रॉयल किंग्स  बनाम डिंडीगुल ड्रेगंस के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल और fancode App पर देखें सकते है. जहां फैंस मैच का लुफ्त स्मार्ट टीवी, टैब, मोबाइल फ़ोन और स्मार्ट डिवाइस पर आराम से उठा सकते है.  

दोनों टीमों का स्क्वाड: 

नेल्लई रॉयल किंग्स टीम: डी संतोष कुमार, अरुण कार्तिक (कप्तान), एनएस हरीश, एथीश एसआर, सोनू यादव, रितिक ईश्वरन (विकेटकीपर), अजितेश गुरुस्वामी, मोहम्मद अदनान खान, सचिन राठी, वल्लियप्पन युधीश्वरन, इमैनुएल चेरियन, रॉकी भास्कर, पीएस निर्मल कुमार, अजय कृष्णा, जे रोहन, उदय कुमार एम, एस विजय कुमार, करण संपत, सेल्वगणपति एस, एस ऋषिक कुमार, अरुण योगी.

डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), शिवम सिंह, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), मान बाफना, आर के जयंत, हनी सैनी, एम कार्तिक सरन, वरुण चक्रवर्ती, डीटी चंद्रसेकर, संदीप वारियर, गणेशन पेरियास्वामी, विमल खुमार, राजविंदर सिंह, एम विजू अरुल, अतुल विटकर, आकाश शर्मा, दिनेश एच.