न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी हेले जेनसन ने ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी निकोला हैनकॉक से रचाई शादी, देखें तस्वीर
हेले जेनसन और निकोला हैनकॉक (Photo Credits: Twitter)

न्यूजीलैंड (New Zealand) महिला क्रिकेट खिलाड़ी हेले जेनसन (Hayley Jensen) ने मेलबर्न स्टार्स टीम की अपनी पूर्व साथी ऑस्ट्रेलिया की निकोला हैनकॉक (Nicola Hancock) के साथ शादी कर ली है. विवाह समारोह बीते सप्ताहांत आयोजित हुआ.

जेनसन और हेनकॉक बीते तीन साल में समलैंगिक विवाह में बंधने वाली तीसरी जोड़ी है. इससे पहले 2017 में न्यूजीलैंड की एमी सैदरवेट और लिया ताहूहू ने शादी रचाई थी और फिर बीते साल जुलाई में दक्षिण अफ्रीका की डेन वान निएकेर्क और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर मेरिजेन काप ने शादी की थी.

यह भी पढ़ें- Team South Africa, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में चोकर्स नाम से मशहुर अफ्रीकी टीम ने अनुभवी खिलाड़ियों को दिया वर्ल्ड कप का टिकट, देखें लिस्ट

बिग बैश लीग मेलबर्न स्टार्स ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर इस विवाह की जानकारी दी और साथ ही उसने इन दोनो खिलाड़ियों को सफल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए शुरुआती दो सीजन में खेलने वाली ऑलराउंडर जेनसन तीसरे सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलीं. दूसरी ओर, हेनकॉक अभी भी टीम ग्रीन नाम से मशहूर इस टीम के लिए बीबीएल में खेल रही हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: वर्ल्ड कप से पहले धोनी पीठ दर्द से परेशान, रैना ने संभाली CSK की कमान

26 साल की जेनसन ने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था. दूसरी ओर, 23 साल की हेनकॉक ने बीते बीबीएल सीजन में 14 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे और दूसरी सबसे सफल गेंदबाज रही थीं.