
New Zealand Women's National Cricket Team vs Australia Women's National Cricket Team: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला 26 मार्च(बुधवार) को वेलिंगटन(Wellington) के स्काई स्टेडियम( Sky Stadium) में खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 16.1 ओवरों में 122 रन पर ढेर हो गई. अमेलिया केर (40), मैडी ग्रीन (22) और जेस केर (14) ही कुछ रन बना सकीं. ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड (4/8), अलाना किंग (3 विकेट) और डार्सी ब्राउन (2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. तीसरा मुकाबला अब महज औपचारिकता रहेगा, जहां न्यूजीलैंड सम्मान बचाने उतरेगा. यह भी पढ़ें: तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के सामने लाज बचाने उतरेगी न्यूजीलैंड महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में 204/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया. बेथ मूनी (70 रन, 42 गेंद, 11 चौके) ने शानदार पारी खेली, जबकि जॉर्जिया वोल (36), फोएबे लिचफील्ड (32) और एलिसे पेरी (29) ने भी अहम योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर, सोफी डिवाइन और जेस केर ने 1-1 विकेट लिया.
न्यूजीलैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला तीसरे टी20 2025 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: सूजी बेट्स (कप्तान), जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, जेस केर, पोली इंगलिस (विकेट कीपर), ली ताहुहू, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन
ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: बेथ मूनी (विकेट कीपर), जॉर्जिया वोल, फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, मेगन शुट्ट, अलाना किंग