Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 3rd Test Match Day 3 Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को 25 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने नया इतिहास रच दिया हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर थीं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे थे. New Zealand Beat India, 3rd Test Match: वानखेड़े टेस्ट में एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर ऐसा करने वाले बने वर्ल्ड के इकलौते गेंदबाज
वानखेड़े में खेले गए तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर एजाज पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. एजाज पटेल इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के बाद एक खास लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. वानखेड़े स्टेडियम में गए इस मुकाबले की पहली पारी में एजाज पटेल ने 21.4 ओवर में 103 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं मैच की दूसरी पारी में जैसे ही एजाज पटेल ने 4 विकेट लिए उन्होंने इयान बॉथम के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट को अपना खूंखार अंदाज दिखाया है. ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने बल्ले से आग उगली है. पहली पारी में ऋषभ पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. इस दौरान ऋषभ पंत ने 101.69 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के ठोके.
ऋषभ पंत ने मुंबई टेस्ट में बना दिया ये महारिकॉर्ड
बता दें कि पहली पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत का बल्ला अगर नहीं चलता तो टीम इंडिया की पारी 150 रन पर भी सिमट सकती थी. मुंबई टेस्ट में ऋषभ पंत के रनों की आतिशबाजी अपने चरम पर थी. ऋषभ पंत ने महज 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ ही ऋषभ पंत ने एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में ऋषभ पंत ने यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ा है. यशस्वी जायसवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. यशस्वी जायसवाल का यह अर्धशतक इसी सीरीज के दौरान पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान जड़ा था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय
ऋषभ पंत - 36 गेंद में अर्धशतक - मुंबई (साल 2024)
यशस्वी जायसवाल - 41 गेंद में अर्धशतक - पुणे (साल 2024)
हरभजन सिंह - 42 गेंद में अर्धशतक - हैदराबाद (साल 2010)
सरफराज खान - 42 गेंद में अर्धशतक - बेंगलुरु (साल 2024)
तीसरे टेस्ट मैच का हाल
तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 65.4 ओवरों में 235 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में पहली पारी में भारत की पूरी टीम 59.4 ओवरों में 263 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने पहली पारी में 28 रनों की बढ़त हासिल कर ली थीं. इसके बाद दूसरी पारी न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके वजह से टीम इंडिया को 147 रनों का लक्ष्य मिला.
147 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते रहे. ऋषभ पंत ने संघर्ष करते हुए 64 रनों की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने के कारण टीम 121 रन पर ही सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 25 रनों से मुकाबला जीत लिया. वही, न्यूज़ीलैंड के लिए अजाज पटेल 6, ग्लेन फिलिप्स 3 और मैट हेनरी को 1 सफलता मिला है.