UAE National Cricket Team vs Netherlands National Cricket Team Match Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 65वां मुकाबला 10 मई(सोमवार) को उट्रेच के कम्पोंग स्तिथ एसवी कम्पोंग सीसी ग्राउंड में खेला जा रहा हैं. जिसमें संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान राहुल चोपड़ा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. जिसके वजह से नीदरलैंड पहले गेंदबाजी करेगी. नीदरलैंड बनाम संयुक्त अरब अमीरात मुकाबले का लाइव प्रसारण भारत में आधिकारिक टीवी चैनलों पर उपलब्ध नहीं होगा. हालांकि, प्रशंसक इस मैच को ICC.tv या FanCode ऐप/वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: आज संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी नीदरलैंड क्रिकेट टीम, जानिए कब, कहां और कैसे लाइव प्रसारण
यूएई ने जीता टॉस
United Arab Emirates have won the toss and have opted to bat
United Arab Emirates (Playing XI): Rahul Chopra(c), Sagar Kalyan, Muhammad Jawadullah, Simranjeet Singh, Aryansh Sharma(w), Alishan Sharafu, Dhruv Parashar, Junaid Siddique, Muhammad Waseem, Aayan Afzal Khan, Asif Khan
— Naveen singh kushwaha (@Naveenskushwaha) May 12, 2025
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
संयुक्त अरब अमीरात की प्लेइंग इलेवन: राहुल चोपड़ा (कप्तान), सागर कल्याण, मुहम्मद जवादुल्लाह, सिमरनजीत सिंह, अर्यांश शर्मा (डब्ल्यू), अलीशान शराफू, ध्रुव पाराशर, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद वसीम, अयान अफजल खान, आसिफ खान
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: माइकल लेविट, मैक्स ओ'डॉउड, जैच लायन कैचेट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), विक्रमजीत सिंह, बास डी लीडे, नोआ क्रॉस, रूलोफ वैन डेर मेरवे, काइल क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा
Netherlands (Playing XI): Michael Levitt, Max ODowd, Zach Lion Cachet, Scott Edwards(w/c), Vikramjit Singh, Bas de Leede, Noah Croes, Roelof van der Merwe, Kyle Klein, Paul van Meekeren, Vivian Kingma
— Naveen singh kushwaha (@Naveenskushwaha) May 12, 2025
संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड













QuickLY