United Arab Emirates National Cricket Team vs Netherlands National Cricket Team, 47th Match Scorecard: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 (ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 ) का 47वां मैच आज यानी 9 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमरात (Al Amerat) के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला गया. इस मुकाबले में नीदरलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात को 67 रनों से हरा दिया हैं. UAE vs Netherlands ODI Scorecard, ICC CWC League 2 2023-27: नीदरलैंड ने यूएई को दिया 242 रनों का टारगेट, मैक्स ओ'डॉड और विक्रमजीत सिंह ने खेली अर्धशतकीय पारी
इससे पहले इस मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान राहुल चोपड़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए हैं. नीदरलैंड की ओर से मैक्स ओ'डॉड और विक्रमजीत सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली. मैक्स ओ'डॉड ने 95 गेंदों में 69 रनों की खेली. जिसमें 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
जबकि विक्रमजीत सिंह ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 गेंदों में 66 रन बनाए. इसके अलावा कॉलिन एकरमैन 21 रन, नोआ क्रोएस 24 रन, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 18 रन और बास डे लीडे 18 रन बनाए. वहीं संयुक्त अरब अमीरात की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 10 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि अली नसीर को 2 विकेट और ध्रुव पाराशर को एक विकेट मिला.
NED Beat UAE, 47th Match Scorecard: नीदरलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात को 67 रनों से हराया, गेंदबाजों ने किया धमाकेदार प्रदर्शन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
जबकि विक्रमजीत सिंह ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 गेंदों में 66 रन बनाए. इसके अलावा कॉलिन एकरमैन 21 रन, नोआ क्रोएस 24 रन, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 18 रन और बास डे लीडे 18 रन बनाए. वहीं संयुक्त अरब अमीरात की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 10 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि अली नसीर को 2 विकेट और ध्रुव पाराशर को एक विकेट मिला.
United Arab Emirates National Cricket Team vs Netherlands National Cricket Team, 47th Match Scorecard: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 (ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 ) का 47वां मैच आज यानी 9 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमरात (Al Amerat) के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला गया. इस मुकाबले में नीदरलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात को 67 रनों से हरा दिया हैं. UAE vs Netherlands ODI Scorecard, ICC CWC League 2 2023-27: नीदरलैंड ने यूएई को दिया 242 रनों का टारगेट, मैक्स ओ'डॉड और विक्रमजीत सिंह ने खेली अर्धशतकीय पारी
इससे पहले इस मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान राहुल चोपड़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए हैं. नीदरलैंड की ओर से मैक्स ओ'डॉड और विक्रमजीत सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली. मैक्स ओ'डॉड ने 95 गेंदों में 69 रनों की खेली. जिसमें 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
जबकि विक्रमजीत सिंह ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 गेंदों में 66 रन बनाए. इसके अलावा कॉलिन एकरमैन 21 रन, नोआ क्रोएस 24 रन, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 18 रन और बास डे लीडे 18 रन बनाए. वहीं संयुक्त अरब अमीरात की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 10 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि अली नसीर को 2 विकेट और ध्रुव पाराशर को एक विकेट मिला.
फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात को जीत के लिए 242 रनों की जरुरत थीं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात के टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 54 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. संयुक्त अरब अमीरात की पूरी टीम 45.2 ओवर में महज 174 रन बनाकर सिमट गई. संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से अली नसीर ने सबसे ज्यादा 45 रन की पारी खेली. अली नसीर के अलावा कप्तान राहुल चोपड़ा ने 43 रन बनाए.
नीदरलैंड की टीम को काइल क्लेन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. नीदरलैंड की ओर से काइल क्लेन, आर्यन दत्त और रूलोफ़ वैन डेर मेरवे ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. काइल क्लेन, आर्यन दत्त और रूलोफ़ वैन डेर मेरवे के अलावा कॉलिन एकरमैन को एक विकेट मिला.