भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2018) T20 श्रृंखला के दूसरे मैच का आगाज मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर हो चूका है. भारत ने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का विकेट ले लिया है. उनका विकेट भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पारी के दूसरी बॉल पर लिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच इस मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उसके बाद मैदान पर आए स्टार पिच हीटर क्रिस लिन भी खुछ खाश कमाल नही दिखा सके और भारतीय युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद की बॉल पर क्रुणाल पंड्या को कैच देकर आउट हुए. क्रिस लिन ने अपनी पारी में 13 गेदों में 13 रन बनाये जिसमें 1 चौके और 1 छक्के शामिल है.
भारतीय खिलाड़ियों की मैदान पर क्षेत्ररक्षण की बात करें तो भारतीय खिलाडियों ने आज निराश किया है. ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान अभी तक भारतीय गेदबाजों ने दो कैच टपका दिया है. अब आगे यह भारतीय टीम के लिए कितना हानिकारक सिद्ध होगा यह मैच के आगे ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें- कोहली और मीराबाई चानू को मिला राजीव गांधी खेल रत्न, राष्ट्रपति कोविंद ने किया सम्मानित
वैसे खबर मिलने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज गेंदबाजी के सामने जूझते हुए नजर आ रहे हैं. आठ ओवरों की समाप्ति के बाद 45 रन पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष करती नजर आ रही है. हम आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20 मैच में भारत को 4 रनों से हराकर इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई हुई है.