India vs Australia 1st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बीच जारी एडिलेड ओवल के मैदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 34 रन बना के ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन का शिकार बनें. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन भारतीय कप्तान विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां नाथन लियोन ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को छठी बार अपना शिकार बनाया है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और और स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम सयुंक्त रूप से था. लेकिन नाथन लियोन ने इनको पीछे छोड़ते हुए यह कारनामा अपने नाम कर लिया है. नाथन लियोन से पहले कप्तान विराट कोहली को जेम्स एंडरसन और और स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच-पांच बार अपना शिकार बनाया है.
यह भी पढ़ें- India vs Australia: देखिये कप्तान विराट कोहली का देसी अंदाज, मैदान में किया डांस
वहीं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में नाथन लियोन का कहर देखने को मिला. जी हां जहां इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज ने भारत की पहली पारी में भारतीय वनडे उपकप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को अपना शिकार बनाया था वहीं भारत के दूसरी पारी में इस गेंदबाज ने छ विकेट झटके. इस गेंदबाज ने पहले मैच में कुल मिलाकर आठ विकेट अपने नाम कर लिए हैं.