Namibia national cricket team vs Netherlands national cricket team Match Scorecard: नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग टू(ICC Cricket World Cup League Two) 2023-27 का 59 मुकाबला 13 मार्च(गुरुवार) को विंडहोक(Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड(Wanderers Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. जिसके वजह से नीदरलैंड पहले गेंदबाजी करेगी. दोनों टीमों के बीच काटें की टक्कर होने की उम्मीद है, नीदरलैंड इस मुकाबले को जीत कर सीरीज की समापन करना चाहेगी, वही, नामीबिया भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी. यह भी पढ़ें: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में नीदरलैंड और नामीबिया के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गजों के साथ बनाएं अपनी ड्रीम11 विनिंग फैंटेसी टीम
नामीबिया ने जीता टॉस
📝 Toss & Team Update
🪙 Namibia have won the toss and will BAT first
🔁 No changes for the Dutch XI.
✅ Bas de Leede plays his 50th ODI! 👏#NEDvNAM #CWCL2 #DutchCricket pic.twitter.com/dWCc65HPhf
— Netherlands Cricket Insider (@KNCBInsider) March 13, 2025
यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), निकोलास डेविन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान फ्राइलिंक, जान निकोल लोफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, मलान क्रूगर, शॉन फूशे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शॉल्ट्ज़, तांगेनी लुंगामेनी
नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, ज़ैक लायन-कैशे, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, टिम वैन डेर गुग्टेन, काइल क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरन
𝗧𝗵𝗲 𝘀𝗾𝘂𝗮𝗱 𝗶𝘀 𝘀𝗲𝘁 📄 | Ready to roar 🦁
👀 Livestream: https://t.co/TZezsfsQwP#kncbcricket #kncbmen #ODIcricket #cwcleague2 #NEDvNAM pic.twitter.com/AZpcVUQTmx
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) March 13, 2025
यहां देखिए नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच का लाइव स्कोरकार्ड













QuickLY