पाकिस्तान टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बने मुश्ताक अहमद
मुश्ताक अहमद (Photo Credits: IANS)

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को एक साल के लिये स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है. मुश्ताक का पहला काम अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह के साथ लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करके उन्हें श्रीलंका के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट के लिये तैयार करना है.

पीसीबी ने पुष्टि की है कि यासिर को राष्ट्रीय टीम से आराम देकर लाहौर में नये स्पिन सलाहकार से मिलने को कहा गया है. टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट ले चुके यासिर पिछले कुछ समय से खराब फार्म में है.

मुश्ताक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अंडर 16 और अंडर 19 के साथ घरेलू गेंदबाजों के साथ साल में 120 दिन काम करेंगे.