Mumbai Indians Record: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज हैं ये अनोखा रिकॉर्ड, सीएसके भी नहीं कर पाई ऐसा कारनामा; गुजरात टाइटंस के लिए खतरा
मुंबई इंडियंस (Photo Credits: IPL/Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) के एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ 81 रनों की बेहतरीन जीत के साथ क्वालीफायर 2 में जगह बनाई है. तीन साल के लंबे इंतजार के बाद इस बार मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची है. क्वालीफायर 2 शुक्रवार यानी 26 मई को खेला जाएगा. WTC Final 2023: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7वीं बार खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, जानें अब तक किस टीम का पड़ला भारी; यहां देखें चौंका देने वाले आंकड़ें

जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे स्टार्स के बिना उतरी मुंबई को एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा ने छठे आईपीएल खिताब के करीब लाकर खड़ा कर दिया हैं. बतौर कप्तान आईपीएल प्लेऑफ के 14वें मुकाबले में रोहित शर्मा कि यह 11वीं जीत थी. साल 2017 से मुंबई इंडियंस आईपीएल प्लेऑफ में कभी नहीं हारी है. इस लिहाज से क्वालीफायर 2 से पहले गुजरात टाइटंस के लिए जहां खतरा साबित हो सकता है. वहीं फाइनल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स भी सावधान हो गई होगी. साल 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को भी हराया था.

बता दें कि बुधवार को मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल करते हुए आईपीएल का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. आईपीएल प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस ने लगातार अपनी सातवीं जीत दर्ज की है.

मुंबई इंडियंस ऐसा करने वाली इस लीग के इतिहास की इकलौती टीम है. चेन्नई सुपर किंग्स जो रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में आई है वो भी ऐसा नहीं कर पाई है. साल 2017 में क्वालीफायर 1 राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में एक भी मैच नहीं हारी है. यह अनोखा रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी दोनों को रोहित शर्मा की टीम से अलर्ट करने के लिए काफी है.

पांच साल से प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस अजेय

साल 2017: क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस की जीत

साल 2017: फाइनल में जीतकर तीसरी बार चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस

साल 2019: क्वालीफायर 1 में जीतकर फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस

साल 2019: फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथी बार चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस

साल 2020: क्वालीफायर 1 में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में मुंबई इंडियंस

साल 2020: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर लगातार दूसरा और ओवरऑल पांचवां खिताब जीता

साल 2023: एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराया

आईपीएल के 16वें सीजन के क्वालीफायर 1 में एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इसके बाद फिर एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया. अब क्वालीफायर 2 में 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात से मुंबई का सामना होना है.

यहां जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से 28 मई को टकराएगी. गुजरात टाइटंस की टीम का यह दूसरा सीजन है और उसकी नजरें लगातार दूसरे फाइनल पर होंगी. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम अपना 7वां फाइनल खेलने की तरफ सोच रही होगी. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने 6 फाइनल मुकाबले खेले हैं और सिर्फ एक बार उसे साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. उसके अलावा साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस की टीम ख़िताब अपने नाम किया था.