नई दिल्ली, 18 अगस्त. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. धोनी ने भले की क्रिकेट से संन्यास लिया है लेकिन उनकी दिवानगी कम नहीं हुई है. कई मौकों पर धोनी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई है. इसी कड़ी में आपको विश्व कप 2011 के श्रीलंका के खिलाफ खेले गए फाइनल में एमएस धोनी द्वारा लगाया गया वह आखिरी सिक्स तो जरूर याद होगा.
बता दें कि धोनी द्वारा मारे गए सिक्स की वह गेंद जिस सीट पर गिरी थी वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में वह सीट उनके नाम हो सकती है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार मुंबई क्रिकेट मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (Mumbai Cricket Association) एपेक्स काउंसिल के सदस्य अजिंक्य नाइक ने इसे लेकर एक पत्र बीसीसीआई को लिखा हुआ है. यह भी पढ़ें-MS Dhoni Announces Retirement from International Cricket: धोनी के क्रिकेट से जुड़े ये रोचक आंकड़े जो शायद ही आपको पता होंगे
गौर हो कि महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी 2011 के फाइनल मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुआन कुलासेकरा को यह छक्का जड़ा था और भारत को 28 साल बाद विश्व चैंपियन बनाया था. दरअसल भारतीय क्रिकेट में धोनी के बड़े योगदान को ध्यान में रखकर एमसीए उस स्टैंड को उनका नाम दे सकता है.