नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को लगभग सभी बड़ी ट्रॉफी जिताने वाले टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शनिवार यानि आज सबको चौकाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. धोनी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 23 दिसंबर 2004 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ चटगांव (Chattogram) में की थी. धोनी इस वनडे मुकाबले में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बिना खाता खोले रन हो गए थे, वहीं अपने आखिरी वनडे मुकाबले में भी वह 10 जुलाई 2019 को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के सेमी फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) के डायरेक्ट थ्रो का शिकार हुए थे. धोनी ने आपने आखिरी मैच में 72 गेदों का सामना करते हुए एक छक्का और एक चौका की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी.
बता दें कि धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. वो दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाई हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप, साल 2011 में वर्ल्ड कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था.
MS Dhoni
began his international career on 23 Dec 2004 - run out (first ball!)
ended his international career on 10 Jul 2019 - run out (made 50 runs in 72 balls!)
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 15, 2020
यह भी पढ़ें- Suresh Raina Retires: धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
बात करें धोनी के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 144 इनिंग्स में 4876 रन बनाए हैं. धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में छह शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में धोनी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 224 रन है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 350 वनडे मैच खेलते हुए 297 इनिंग्स में 10773 रन बनाए हैं. वनडे में धोनी ने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 98 T20 मैच खेलते हुए 85 इनिंग्स में 1617 रन बनाये.