Mothers Day 2020 Greetings: सचिन-सहवाग, युवराज समेत इन खिलाड़ियों ने मदर्स डे पर जाहिर की अपनी भावनाएं
मदर्स डे पर खिलाड़ियों ने जाहिर की अपनी भावनाएं (Photo Credits: Twitter/ Instagram)

नई दिल्ली: खेल जगत में क्रिकेट के भगवान के रूप में विख्यात महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) समेत कई खिलाड़ियों ने आज मातृ दिवस (Mother's Day) के शुभअवसर पर पर ट्वीट कर अपने मां के प्रति भावनाएं जाहिर की हैं. बता दें कि हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे का पर्व मनाया जाता है. इस दिन हर कोई अनोखे अंदाज में अपनी प्यारी मां (Mother) के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करता है. इस दिन लोग अपनी मां के लिए खूबसूरत तोहफे लाते हैं और सरप्राइज देकर उन्हें खास होने का एहसास दिलाते हैं. इसी कड़ी में कुछ खिलाड़ियों ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपनी मां के प्रति भावनाएं जाहिर की हैं, जो इस प्रकार हैं-

सचिन तेंदुलकर:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप मेरे लिए आई हैं, क्योंकि सबकुछ के अलावा आप हमेशा अद्भुत और अपूर्णीय हैं. आपने मेरे लिए जो भी किया, उसके लिए शुक्रिया.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के शोएब अख्तर को बनना है भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच, सचिन तेंदुलकर के बारे में भी कही ये बड़ी बात

वीरेंद्र सहवाग:

भारतीय टीम के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मातृ दिवस के शुभअवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक मां का प्यार आपको मिलने वाला प्यार है चाहे आप इसके लायक हो या नहीं. मां जैसा कोई नहीं. हर एक दिन मदर्स डे है.'

वीवीएस लक्ष्मण:

भारतीय टीम के पूर्व मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इस अवसर पर कहा, 'जब आप अपनी मां को देखते हैं तो आप उसमें शुद्ध प्रेम को देख रहे होते हैं. मेरे जीवन को बेहतरीन बनाने के लिए मेरी अम्मा का धन्यवाद. अम्मा को और सभी माताओं को हैप्पी मदर्स डे.'

मयंक अग्रवाल:

यह भी पढ़ें- युवराज सिंह ने कहा- हमेशा भारतीय रहूंगा और इंसानियत के साथ खड़ा रहूंगा

सुरेश रैना:

अजिंक्य रहाणे:

युवराज सिंह:

यह भी पढ़ें- सुरेश रैना ने घर में अपनी पत्नीं प्रियंका रैना से कराई हेयर कटिंग, देखें तस्वीर

साइना नेहवाल:

 

View this post on Instagram

 

I remember my mother’s prayers and they have always followed me. They have clung to me all my life 🙏🙏 #happymothersday

A post shared by SAINA NEHWAL (@nehwalsaina) on

गौरतलब है कि साल 1912 में मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका से हुई थी. बताया जाता है कि एना जार्विस नाम की एक प्रतिष्ठित अमेरिकन एक्टिविस्ट अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं. उन्होंने कभी शादी नहीं की और अपनी मां की देखभाल करती रहीं. जब उनकी मां की मौत हो गई तो उन्होंने प्यार जताने के लिए मदर्स डे मनाने की शुरुआत की. इसके बाद 9 मई 1914 में अमेरिकी प्रेसिंडेट वुड्रो विल्सन ने लॉ पास करते हुए मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की थी.