मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे इंटरनेशनल (ODI International) करियर का 50वां शतक जड़ा. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ उन्होंने 113 गेंदों पर 117 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक (56) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की एकमात्र ऐसी टीम है जो अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम इंडिया की इस अभूतपूर्व सफलता में एक बड़ा योगदान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी रहा है. विराट कोहली इस समय अलग ही लय में नजर आ रहे हैं और रिकॉर्ड्स का अंबार लगाते जा रहे हैं. Best Wishes For Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया को WhatsApp Wishes, Shayaris, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 49 शतक लगाए थे, लेकिन विराट कोहली ने 50वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, लेकिन यह आसान नहीं होने वाला है.
सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में 9 वनडे शतक बनाए थे, जो कि एक अनोखा रिकॉर्ड है. अब तक कोई भी बल्लेबाज वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 साल में 9 शतक नहीं बना पाया हैं. इस साल विराट कोहली अबतक 6 वनडे शतक बना चुके हैं. यानि, सचिन तेंदुलकर की बराबरी के लिए 3 शतक और रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 4 शतक बनाने पड़ेंगे. मौजूदा वर्ल्ड कप फाइनल के बाद विराट कोहली दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेंगे. यानि, विराट कोहली को अगले 4 मैच और तकरीबन 6 हफ्ते में 4 शतक बनाना होगा, तब वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
इन बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली
हालांकि, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास सौरव गांगुली, रोहित शर्मा और डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका हैं. सौरव गांगुली, रोहित शर्मा और डेविड वार्नर ने 7-7 शतक बनाने का अनोखा कारनामा किया है. इस तरह सौरव गांगुली, रोहित शर्मा और डेविड वार्नर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को अगले 4 वनडे मुकाबलों में 2 शतक बनाने पड़ेंगे.