MI vs RR, IPL 2023 Match 42 Stats And Record Preview: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में आज यानी 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की चुनौती होगी. दोनों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में होगी तो मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालते हुए नजर आएंगे.

आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक के दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम मुंबई इंडियंस से आगे है. अभी तक इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को पांच में जीत और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि मुंबई इंडियंस ने अभी तक सात मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम ने तीन में जीत चार में हार का मुंह देखना पड़ा है. IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियो और कोचिंग सदस्यों ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ

आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच एक ही मुकाबला खेला जाना है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है और वहीं मुंबई इंडियंस की टीम अपना पिछला मैच गवाकर आ रही है. राजस्थान रॉयल्स 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है और टीम ने 8 मैचों में 5 में जीत और तीन में हार का सामना किया है. वहीं मुंबई 6 अंकों के साथ आठवें स्थान पर विराजमान है.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:

टी20 क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल को 50 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन को टी20 में 300 विकेट तक पहुंचने के लिए दो विकेट की आवश्यकता है.

टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव 250 टी20 मैच खेलने से एक गेम दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में जेसन बेहरेनडॉर्फ को 150 विकेट लेने के लिए चार विकेट चाहिए.

टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को 250 छक्के पूरे करने के लिए तीन छक्कों की दरकार हैं.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को 150 छक्के पूरे करने के लिए छह छक्कों की जरूरत है.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को 300 चौके पूरे करने के लिए सात चौके की जरूरत हैं.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (168) को अमित मिश्रा और लसिथ मलिंगा (170 दोनों) को पार करने और आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए तीन स्केल की जरूरत है.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के युवा दिग्गज बल्लेबाज तिलक वर्मा को 50 चौके लगाने के लिए चार चौकों की दरकार है.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 50 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की आवश्यकता है.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 300 चौके पूरे करने के लिए एक चौके की दरकार हैं.