BCCI से पंगा लेना मोहसिन नक़वी को पड़ेगा भारी! PBC चीफ पर गिर सकती है गाज, ICC में पद से हटाने की तैयारी शुरू: रिपोर्ट
टीम इंडिया और मोहसिन नकवी(Photo Credit:X@BCCI and @PCB)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के बाद भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(Pakistan National Cricket Team) के बीच तनाव अब क्रिकेट राजनीति तक पहुँच चुका है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी को आईसीसी के निदेशक पद से हटवाने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, एशिया कप फाइनल के दौरान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए घटनाक्रम ने विवाद को जन्म दिया. भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था, लेकिन टीम इंडिया ने कथित तौर पर मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. सूत्रों के अनुसार, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आयोजकों को पहले ही बता दिया था कि वे नक़वी से पुरस्कार ग्रहण नहीं करेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटेगें विराट कोहली और रोहित शर्मा? खेल सकते हैं विजय हजारे ट्रॉफी

इसके बाद नक़वी खुद ट्रॉफी लेकर एसीसी मुख्यालय पहुँच गए और अभी तक वह वहीं रखी है. बताया जा रहा है कि उन्होंने निर्देश दिया है कि बिना उनकी अनुमति ट्रॉफी भारत को नहीं सौंपी जानी चाहिए। इस कदम से बीसीसीआई में नाराज़गी बढ़ गई है.

बीसीसीआई ने जताई नाराज़गी

बीसीसीआई का मानना है कि एशिया कप की ट्रॉफी किसी एक व्यक्ति या संगठन की निजी संपत्ति नहीं है. ना ही एसीसी अध्यक्ष को यह अधिकार है कि वह विजेता टीम को ट्रॉफी देने से इंकार करें. भारतीय बोर्ड अब औपचारिक रूप से आईसीसी से इस पूरे मामले पर कार्रवाई की मांग करेगा. पीटीआई से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, “यह देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद का पीसीबी या नक़वी पर आगे क्या असर पड़ता है. बीसीसीआई का रुख साफ है. नक़वी को न तो अपने हाथों से ट्रॉफी देना ज़रूरी था और न ही उन्हें इसे रोकने का कोई अधिकार है.”

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में और खटास

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी खराब हो गए हैं. क्रिकेट के मैदान पर भी इसका असर साफ दिखा। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने आए, और हर बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन यह जीत अब भी प्रतीकात्मक रूप से अधूरी है क्योंकि असली ट्रॉफी एसीसी मुख्यालय में बंद पड़ी है. बीसीसीआई अब इस पूरे विवाद को आईसीसी स्तर पर उठाने जा रहा है, और ऐसा माना जा रहा है कि मोहसिन नक़वी का अंतरराष्ट्रीय पद खतरे में पड़ सकता है. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर आईसीसी की प्रतिक्रिया पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.