Legends 90 League 2025 Full Schedule: लीजेंड्स 90 लीग में शिखर धवन, हरभजन सिंह समेत कई दिग्गज दिखाएंगे जलवा, जानिए टीम, स्क्वाड, स्ट्रीमिंग, शेड्यूल समेत टूर्नामेंट के सारे डिटेल्स
legend 90 league (Credit: X)

Legends 90 League 2025 Full Schedule Live Streaming: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर से रोमांचक मुकाबलों की वापसी होने जा रही है. लेजेंड्स 90 लीग का आगाज 6 फरवरी 2025 से रायपुर में होने जा रहा है, जिसमें शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना जैसे कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. यह टूर्नामेंट 18 फरवरी तक चलेगा, जिसमें सात टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर और ड्वेन ब्रावो जैसे विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग में अपने जलवे बिखेरेंगे. यह भी पढ़ें: लीजेंड्स 90 लीग के रूप में क्रिकेट की नई शुरुआत, 90 बॉल फॉर्मेट में दिखेंगे रिटायर्ड दिग्गज खिलाड़ी

इस नए टूर्नामेंट में 90 बॉल फॉर्मेट में सात टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे. यह टूर्नामेंट फरवरी में आयोजित किया जाएगा और इसे क्रिकेट की कालातीत महिमा का जश्न माना जा रहा है. इस लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लैडिएटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात संप आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज, और राजस्थान किंग्स की टीमें हिस्सा लेंगी. प्रत्येक टीम 90 बॉल यानी 15 ओवर के मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी.

लीजेंड्स 90 लीग में भाग लेने वाली टीमें और स्क्वाड

दुबई जायंट्स: शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, केनर लुईस, केविन ओ'ब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, हैमिल्टन मासाकाड्जा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी, एस. प्रसन्ना

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स: सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवोन कूपर, सुरेश रैना, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायडू, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम

हरियाणा ग्लेडिएटर्स: पवन सुयाल, प्रवीन गुप्ता, अबू नेचिम, अनुरीत सिंह, इमरान खान, असेला गुणरत्ने, ईशांक जग्गी, हरभजन सिंह, नागेंद्र चौधरी, रिकी क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चाडविक वाल्टन, मनन शर्मा

गुजरात सैंप आर्मी: यूसुफ पठान, मोईन अली, ओबस पिनार, सौरभ तिवारी, केसरिक विलियम्स, जेसल कारिया, मिगुएल कमिंस, चंद्रपॉल हेमराज, शापूर जद्रान, मोहम्मद अशरफुल, विलियम पर्किन्स, नवीन स्टीवर्ट, अभिषेक, चतुरंगा डी सिल्वा, मौसिफ खान

बिग बॉयज़: मैट प्रायर, ईशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गांधी, तमीम इकबाल, तिलकरत्ने दिलशान, हर्शल गिब्स, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, शैनन गैब्रियल, वरुण एरोन, नील ब्रूम, करमवीर सिंह, रोबिन बिष्ट, नमन शर्मा, कपिल राणा, विनोद चंवरिया

दिल्ली रॉयल्स: शिखर धवन, लेंडल सिमंस, धनुष्का गुणथिलाका, एंजेलो परेरा, सहज लुम्बा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रायड एमरिट, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना

राजस्थान किंग्स: ड्वेन ब्रावो, अंकित राजपूत, फिल मस्टर्ड, शहबाज नदीम, फैज़ फजल, शादाब जकाती, जसकरण मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावाला, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, समीउल्लाह शिनवारी, रजत सिंह, एशली नर्स, दौलत ज़द्रान, मनप्रीत गोनी

लेजेंड्स 90 लीग 2025 का पूरा शेड्यूल(Legends 90 League 2025 Full Schedule)

मैच दिनांक समय दिन
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स बनाम दिल्ली रॉयल्स 06.02.25 - गुरुवार
राजस्थान किंग्स बनाम दुबई जायंट्स 07.02.25 - शुक्रवार
गुजरात सैम्प आर्मी बनाम बिग बॉयज़ 07.02.25 - शुक्रवार
दिल्ली रॉयल्स बनाम राजस्थान किंग्स 08.02.25 - शनिवार
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स बनाम दुबई जायंट्स 08.02.25 - शनिवार
बिग बॉयज़ बनाम दिल्ली रॉयल्स 09.02.25 - रविवार
गुजरात सैम्प आर्मी बनाम दुबई जायंट्स 09.02.25 - रविवार
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स बनाम बिग बॉयज़ 10.02.25 - सोमवार
राजस्थान किंग्स बनाम गुजरात सैम्प आर्मी 10.02.25 - सोमवार
दुबई जायंट्स बनाम हरियाणा ग्लैडिएटर्स 11.02.25 - मंगलवार
दिल्ली रॉयल्स बनाम गुजरात सैम्प आर्मी 11.02.25 - मंगलवार
राजस्थान किंग्स बनाम बिग बॉयज़ 12.02.25 - बुधवार
हरियाणा ग्लैडिएटर्स बनाम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स 12.02.25 - बुधवार
दिल्ली रॉयल्स बनाम दुबई जायंट्स 13.02.25 4:00 PM गुरुवार
गुजरात सैम्प आर्मी बनाम हरियाणा ग्लैडिएटर्स 13.02.25 7:00 PM गुरुवार
बिग बॉयज़ बनाम दुबई जायंट्स 14.02.25 4:00 PM शुक्रवार
राजस्थान किंग्स बनाम हरियाणा ग्लैडिएटर्स 14.02.25 7:00 PM शुक्रवार
हरियाणा ग्लैडिएटर्स बनाम बिग बॉयज़ 15.02.25 4:00 PM शनिवार
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स बनाम राजस्थान किंग्स 15.02.25 7:00 PM शनिवार
हरियाणा ग्लैडिएटर्स बनाम दिल्ली रॉयल्स 16.02.25 4:00 PM रविवार
गुजरात सैम्प आर्मी बनाम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स 16.02.25 7:00 PM रविवार
फाइनल 18.02.25 - मंगलवार

नोट: सभी मैचों का समय भारतीय समयानुसार (IST) है.

लीजेंड्स 90 लीग 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स

लेजेंड्स 90 लीग के सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे. इसके अलावा, सोनी लिव ऐप पर भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. जहां फैंस अपने ऑल टाइम फेवरिट लीजेंड को खेलते लाइव टीवी, स्मार्ट डिवाइस पर देख सकते हैं.