Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans, TATA IPL 2025 26th Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 26वां मुकाबला आज यानी 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस सीजन में जीत का चौका जड़ दिया हैं. इस सीजन में एलएसजी की अगुवाई ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं. जबकि, जीटी की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर हैं. LSG vs GT, TATA IPL 2025 26th Match 1st Inning Scorecard: गुजरात टाइटंस ने जीता लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 181 रनों का लक्ष्य, शुभमन गिल ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
यहां देखें LSG बनाम GT मैच का स्कोरकार्ड:
Match 26. Lucknow Super Giants Won by 6 Wicket(s) https://t.co/VILHBLEerV #LSGvGT #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 120 रन जड़ दिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 180 रन बनाए. गुजरात टाइटंस की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 60 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर छह और एक छक्का लगाए. शुभमन गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 56 रन बनाए.
दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई के अलावा दिग्वेश सिंह राठी और आवेश खान ने एक-एक विकेट चटकाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20ओवर में 181 रन बनाने थे.
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का आगाज भी धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बोर्ड पर लगा दिए. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने महज 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 61 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर एक चौका और सात छक्का लगाए. निकोलस पूरन के अलावा सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने 58 रन बटोरे.
वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम को स्टार तेज गेंदबाज प्रसीद कृष्ण ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. गुजरात टाइटंस की ओर से प्रसीद कृष्ण ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. प्रसीद कृष्ण के अलावा राशिद खान और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट चटकाए..
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी: 180/6, 20 ओवर (साई सुदर्शन 56 रन, शुभमन गिल 60 रन, जोस बटलर 16 रन, वॉशिंगटन सुंदर 2 रन, शेरफेन रदरफोर्ड 22 रन, शाहरुख खान नाबाद 11 रन, राहुल तेवतिया 0 रन और राशिद खान नाबाद 4 रन.)
लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी: (शार्दुल ठाकुर 2 विकेट, रवि बिश्नोई 2 विकेट, दिग्वेश सिंह राठी 1 विकेट और आवेश खान 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी: /4, 19.3 ओवर (एडेन मार्कराम 58 रन, ऋषभ पंत 21 रन, निकोलस पूरन 61 रन, आयुष बडोनी नाबाद 28 रन, डेविड मिलर 7 रन और अब्दुल समद नाबाद 2 रन.)
गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी: (प्रसीद कृष्ण 2 विकेट वॉशिंगटन सुंदर 1 विकेट और राशिद खान 1 विकेट).













QuickLY