LSG vs KKR, IPL 2024 54th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के होमग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच ये इस सीजन का दूसरा मुकाबला है. इससे पहले, ईडन गार्डेंस (Eden Gardens) में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तब बाजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मारी थी. Lucknow Weather & Pitch Report: IPL 2024 में आज शाम लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़त, यहां जानें कैसी रहेगी इकाना स्टेडियम की मौसम और पिच का हाल
इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबतक कुल दस मुकाबले खेल चुकी हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स 7 मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अबतक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 मैच में जीत मिली हैं. इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम तीसरे पायदान पर है. ऐसे में बेहद रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 4 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल रही है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से जीत मिली थी. पिछले सीजन दोनों टीम में हुई इकलौती भिड़ंत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 रन से जीत दर्ज की थी. आईपीएल 2022 के दौरान दोनों मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स विजेता बनी थी.
लखनऊ सुपर जायंट्स के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
लखनऊ सुपर जायंट्स की मौजूदा टीम से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कप्तान केएल राहुल ने 16 मैचों में 40.83 की औसत और 138.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 490 रन बनाए हैं. इस बीच केएल राहुल ने अपने नाम 6 अर्धशतक किए हैं. केएल राहुल के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 15 पारियों में 35 की औसत और 147.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 455 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में अमित मिश्रा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6.88 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट चटकाए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा टीम से घातक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3 पारियों में 56.50 की औसत के साथ 113 रन बनाए हैं. इस दौरान रिंकू सिंह के बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकल चूका है. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर आंद्रे रसेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 146.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 57 रन बनाए हैं. अनुभवी स्पिनर सुनील नारायण ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5.75 की इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट अपने नाम किए हैं.
इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 13 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैचों में जीत दर्ज की हैं. जबकि, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी 6 मुकाबलों में जीत मिली है. 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इस मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान लखनऊ की टीम को 7 मैच में जीत और 5 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मुकाबला खेलेगी.