Ind vs Aus 2nd ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला रविवार यानि आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करना चाहेंगे. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में सुबह 8:40 पर आएंगे. वहीं मैच का लाइव प्रसारण 9:10 पर किया जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां विराट कोहली के हाथों में है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई एरोन फिंच (Aaron Finch) कर रहे हैं. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को जिस तरह की एक तरफा हार सौंपी उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. टीम इंडिया की उम्मीदें तेज गेंदबाजी आक्रमण से थी लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने रनों की बरसात करते हुए मेहमान टीम के खिलाफ वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. लक्ष्य इतना विशाल था कि भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम भी इस पहाड़ को पार नहीं कर सका. नतीजा यह रहा की टीम को अपने पहले वनडे मुकाबले में 66 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st ODI 2020: आस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, तीन मैचों की वनडे सीरीज में बनाई बढ़त
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान/विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, संजू सैमसन (विकेटकीपर).
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, डी आर्की शॉर्ट, मार्नस लाबुशैन, एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पीटक हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा और एंड्रयू टाई.