India vs Australia 3rd T20 2108: भारतीय टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की T20 श्रृंखला के आखिरी मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. कंगारू टीम को पहले दो मुकाबलों में बारिश का सहारा मिला है, परिणामस्वरूप भारतीय टीम इस श्रृंखला में 1-0 से पीछे चल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले गए वर्षाबाधित मैच को 4 रन से जीता था, वहीं मेलबर्न में खेला गया दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 19 ओवर के खेल के बाद बारिश की भेंट चढ़ गया था.
भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बिच इस श्रृंखला का आज आखिरी मैच है जो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह मुकाबला बेहद हाईवोल्टेज होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने के इरादे से उतरेगी, वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने के लिए जी-जान लगाएगी.
यह भी पढ़ें- बंगलादेशी बल्लेबाज मोमिनुल हक ने विराट कोहली के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा व अंतिम T20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. मौसम के बारे में मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है की इस मैच में भी बारिश बाधा डाल सकती है.
संभावित खिलाड़ी:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद. ( मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.20 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Sony Liv पर लाइव देख सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान) एस्टोन एगर, जैसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कारे, क्रिस लिन, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, डार्सी शार्ट, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय, एडम जंपा.