Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 1st Test Match, Day 2: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2018 के पहले टेस्ट मैच को आप Sony Liv पर देख सकते हैं लाइव
टीम इंडिया (Photo Credit-PTI)

India vs Australia 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (123) के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट में पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 250 रनों का सम्माजनक स्कोर बना लिया है. भारत ने एक समय 41 रनों पर ही अपने चार शुरुआती बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे लेकिन पुजारा ने रोहित शर्मा (37), ऋषभ पंत (25) और रविचंद्रन अश्विन (25) के साथ मिलकर न सिर्फ भारतीय पारी को मुश्किल से निकाला बल्कि सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

चेतेश्वर पुजारा ने रोहित शर्मा के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. पंत के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़े जबिक अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की. भारत ने लंच तक चार विकेट पर 56 रन बनाए थे जबकि चायकाल तक उसका स्कोर 6 विकेट पर 146 रन था. पुजारा के 250 के कुल योग पर रन आउट होने के साथ दिन के खेल की समाप्ति हुई. मोहम्मद शमी छह रन बनाकर नाबाद लौटे. पुजारा ने अपनी 246 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. यह पुजारा के करियर का 16वां शतक है. इसी के साथ पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पांच हजार रन पूरे कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें- जानिए भारत में क्रिकेट खिलाड़ियों को कितनी मिलती है तनख्वाह, कितना कमाते हैं अंपायर और मैच रेफरी

कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (2), मुरली विजय (11) सस्ते में आउट हो गये. उसके बाद कप्तान विराट कोहली (3) का विकेट 19 रन पर गिर गया. अजिंक्य रहाणे (13) ने थोड़ा संयम दिखाया लेकिन वह भी 41 के कुल योग पर आउट हुए. यहां से रोहित और पुजारा ने टीम को संभाला और पहले सत्र तक टीम को पांचवां झटका नहीं लगने दिया.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: कप्तान विराट कोहली के इस अनोखे सेलिब्रेशन को देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

11 महीनों बाद टेस्ट मैच खेल रहे रोहित अच्छी लय में दिख रहे थे. उन्होंने अपनी पारी में कुछ दर्शनीय स्ट्रोक लगाए. वह हालांकि नाथन लॉयन की गेंद पर एक गैरजरूरी शॉट खेल आउट हुए. लॉयन की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पदार्पण कर रहे मार्कस हैरिस ने रोहित का कैच पकड़ा. रोहित ने अपनी 61 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए. ( मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

लॉयन ने पंत को आउट कर पुजारा को एक बार फिर अकेला कर दिया. पंत अपने अंदाज में रन बना रहे थे, लेकिन वह लॉयन को नहीं संभाल पाए. लॉयन की एक गेंद पंत के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में जा समाई. इसके बाद अश्विन ने पुजारा का अच्छा साथ दिया. इस बीच तीसरे सत्र में पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अश्विन का विकेट पैट कमिंस के हिस्से आया. वह 189 के कुल योग पर आउट हुए. अश्विन ने 76 गेंदों पर एक चौका लगाया, लेकिन अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने संयम के साथ खेल रहे पुजारा को शतक के करीब जाने का मौका दिया.

बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 5.30 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Sony Liv पर लाइव देख सकते हैं.

ईशांत शर्मा (4) ने थोड़ा समय उनके साथ बिताया. इशांत का विकेट 210 के कुल योग पर गिरा. ईशांत के जाने के कुछ देर बाद पुजारा ने 231 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. यह पुजारा टेस्ट में 16वां शतक है. इसके बाद पुजारा 88वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए. इसी के साथ दिन के खेल की समाप्ति हुई. कल भारतीय पारी की शुरुआत मोहम्मद शमी नाबाद (4) रन जसप्रीत बुमराह के साथ करेंगे. आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन ने दो-दो विकेट लिए हैं.