Legendary Players Praised Virat Kohli: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक था. एक समय ऐसा भी आया था, जब भारतीय फैन्स की सांसें अटक गई थीं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिंस टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: World Cup 2023: कोहली की इस टिप्स ने किया कमाल, KL राहुल ने मानी विराट की बात, जानें ऑस्ट्रेलिया को कैसे दी मात
हालाँकि ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 199 रन ही बना सकी. 200 रनों के टारगेट का पीछा करने उत्तरी में टीम इंडिया भारतीय टीम ने शुरुआती 2 रनों पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला. मगर एक बार फिर ऐसा मौका आया, जब ऑस्ट्रेलिया के पास मैच पर पूरी तरह से कब्जा करने का मौका था. इस दौरान फैन्स की सांसें दोबारा हलक में आ गई थीं. मगर ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर की ही गलती से उनका यह सुनहरा मौका हाथ से निकल गया और परिणामस्वरूप मैच भी गंवाना पड़ गया.
देखें ट्वीट:
Jahan Matter Bade hote hain,
Wahan King Kohli Khade hote hain.
Class innings. #IndvsAus pic.twitter.com/iO1pUN3rsJ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 8, 2023
दरअसल, पारी का 8वां ओवर जोश हेजलवुड ने किया था. इससे पहले वो 2 विकेट ले चुके थे. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 20 रन था. तब इसी ओवर की तीसरी बॉल पर कोहली ने हवाई शॉट मारना चाहा, लेकिन बॉल हवा में सर्कल के अंदर ही रह गई. उस बॉल को कैच करने के लिए विकेटकीपर एलेक्स कैरी और फील्डर मिचेल मार्श दौड़े, मगर दोनों के बीच कन्फ्यूजन हो गया.
इसी चक्कर में बॉल के नीचे पहुंचने के बावजूद मिचेल मार्श यह कैच नहीं ले सके. और भारत ने अंत में यह मैच जीत लिया विराट कोहली ने 85 रनों की पारी. इस दौरान भारतीय टीम पूर्व विष्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा,"जहाँ बात बड़े होते हैं, वहां किंग कोहली खड़े होते हैं. क्लास पारी.
वहीं पूर्व आल राउंडर युवराज सिंह ने लिखा,"टीम को पटरी पर लाने के दबाव में शानदार पारी! 100 तक पहुंचने के हकदार किंग कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में विश्व कप अभियान की अच्छी शुरुआत.
Great innings under pressure to get the side back on track! Deserved to get to a 100 👊🏻 King Kohli at his best 👑 Good start to the World Cup campaign! @imVkohli
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 8, 2023
I was surprised to see Australia bat first after winning the toss. Commendable performance by the Indian bowlers to restrict them to 199. Australia started well but I felt they missed a left-arm spinner on this surface. The partnership between Virat and Rahul sealed the game for… pic.twitter.com/qUr21Vaqxb
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 8, 2023
सचिन तेंदुलकर ने लिखा,"टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को देखकर मैं हैरान रह गया. भारतीय गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए उन्हें 199 रन पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मुझे लगा कि उन्हें इस सतह पर बाएं हाथ के स्पिनर की कमी खली. विराट और राहुल के बीच साझेदारी ने हमारे लिए मैच जीत लिया.' उन्होंने बहुत चतुराई से अपना समय लिया और कुछ शानदार शॉट लगाने में सफल रहे. खेल के दूसरे भाग में गेंद निश्चित रूप से बेहतर तरीके से बल्ले पर आई. टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत के लिए बधाई.