Kuwait Women's National Cricket Team vs Bhutan Women's National Cricket Team: भूटान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कुवैत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ICC महिला T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर(ICC Womens T20 World Cup Asia Qualifier) 2025 के तहत ग्रुप बी का 7वां मुकाबला संयुक्त 12 मई (सोमवार) को बैंकॉक(Bangkok) के टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड(Terdthai Cricket Ground) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस अहम मुकाबले में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी. भूटान का पिछला मुकाबला 10 मई को मेज़बान थाईलैंड के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिससे उन्हें एक अंक मिला और फिलहाल वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, कुवैत की टीम अपने पहले मुकाबले में थाईलैंड से आठ विकेट से हार गई थी और अब वह वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आज इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले जाएंगे रोमांचक मुकाबले, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 12 मई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल
अगर आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में दो बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें एक-एक जीत दर्ज की गई है. ऐसे में यह मुकाबला न केवल टूर्नामेंट के लिहाज से बल्कि आपसी रिकॉर्ड में बढ़त हासिल करने के नजरिए से भी बेहद खास रहने वाला है. दोनों टीमों के लिए यह एक मौका है खुद को साबित करने का और एशियाई मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का.
कुवैत महिला बनाम भूटान महिला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भूटान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कुवैत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मुकाबला 12 मई (सोमवार) को 7वां मुकाबला थाईलैंड के बैंकोक स्थित टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 07:30 बजे से शुरू होगा. जिसका टॉस 7:00 AM को होगा
कुवैत महिला बनाम भूटान महिला मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
ICC महिला T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर 2025 के इस मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में किसी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा. हालांकि, फैंस कुवैत महिला बनाम भूटान महिला मैच की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. FanCode पर इस मैच को देखने के लिए ₹59 का भुगतान करना होगा. क्रिकेट प्रेमी मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर इस रोमांचक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.













QuickLY