मुंबई: आईपीएल 2019 के कोलकाता बनाम हैदराबाद मैच में आंद्रे रसेल की तूफानी पारी और नितिश राणा की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता (KKR) ने हैदराबाद (SRH) को 6 विकेट से हरा दिया. बता दें कि 182 रनों का टारगेट कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 4 विकेट खोकर 2 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया. क्रिस लिन के आउट होने के बाद राणा और रॉबिन उथप्पा ने पारी को संभाला. लेकिन बाद में SRH ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. लेकिन अंतिम ओवरों में रसेल ने 19 गेंदों पर 49 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
हैदराबाद से मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही और उसने सात रनों के स्कोर पर ही क्रिस लिन (7) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद नीतीश राणा (68) और रोबिन उथप्पा (35) ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकालने की कोशिश की. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: हैदराबाद ने केकेआर को दिया 182 रनों का लक्ष्य
तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने उथप्पा को टीम के 87 के स्कोर पर बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया. उथप्पा ने 27 गेंदों पर तीन चौका और एक छक्का लगाया. उथप्पा के आउट होने के बाद कोलकाता ने 95 के स्कोर पर कप्तान दिनेश कार्तिक (2) के रूप में अपना तीसरा विकेट और 118 के स्कोर पर राणा के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया.
Dre Russ goes ballistic at the Eden Gardens.
The @KKRiders win by 6 wickets #VIVOIPL #KKRvSRH pic.twitter.com/jBm2pF8l0R
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2019
इसके बाद कोलकाता को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 53 रनों की जरूरत थी और रसेल की आक्रामक पारी ने हैदराबाद के हाथों से यह जीत छीन ली.
Match 2. It's all over! Kolkata Knight Riders won by 6 wickets https://t.co/hiKCFU7R5P #KKRvSRH #VIVOIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2019
पूर्व चैम्पियन हैदराबाद की ओर से शाकिब अल हसन, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए। वही शुबमन गिल (नाबाद 18 रन, 10 गेंद, 2 छक्के) ने भी उम्दा बल्लेबाजी की. इन दोनों के अलावा नीतीश राणा (68) ने भी उम्दा पारी खेली.
पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो ने शुरुआती विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी कर हैदराबाद (SRH) को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. वॉर्नर ने 53 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 85 रन बनाए.
सनराइजर्स हैदराबाद )SRH) के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 39 और विजय शंकर (Vijay Shankar) ने नाबाद 40 रन बनाए. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 2 विकेट लिए.
(एजेंसी इनपुट के साथ)