नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (KKR vs SRH) का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में हैदराबाद (SRH) और कोलकाता (KKR) के बीच खेला जा रहा है. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 20 ओवर के बाद हैदराबाद (SRH) ने 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं. हैदराबाद के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करने डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो आए हैं. हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर (David Warner) के 85 रनों के दम पर इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया. वार्नर ने 53 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के लगाए.
वॉर्नर (Warner) के साथ पारी की शुरुआत करने आए बेयरस्टो ने 39 रनों की पारी खेली और दोनों के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई. वहीं विजय शंकर (Vijay Shankar) ने अंत में आकर 24 गेंदों पर 40 रन बनाए. यह 40वीं बार है जब वार्नर ने आईपीएल में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. यूसुफ पठान एक रन बनाकर आउट हुए.
Innings Break!
85 from Warner and a quick 40* from @vijayshankar260 propels @SunRisers to a total of 181/3 in 20 overs. The @KKRiders need 182 runs to win.
Scorecard - https://t.co/fEZf4tFXHJ #VIVOIPL #KKRvSRH pic.twitter.com/2WxZrwe61N
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2019
कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने दो और पीयूष चावला ने एक विकेट लिया. केकेआर की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के हाथों में है जबकि एसआरएच की अगुवाई इस मुकाबले में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं.