India National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Match Preview: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबले गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला जाएगा. बारिश से प्रभावित पहले वनडे मुकाबले में भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पहले मुकाबले को बारिश के कारण 26-26 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों के सामने बुरी तरह लड़खड़ा गया. मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और नाथन एलिस ने शुरुआत में ही भारत को झटके दे दिए, जिससे टीम संभल नहीं पाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में इन दिग्गजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
हालांकि केएल राहुल (38 रन) और अक्षर पटेल (31 रन) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, वहीं डेब्यूटेंट नितीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 19 रन की तेज़ पारी खेली. इसके बावजूद भारत 26 ओवर में केवल 136 रन ही बना सका. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत मिले 131 रनों के लक्ष्य को 21.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. कप्तान मिशेल मार्श 46 रन बनाकर नाबाद रहे. अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में 1-0 की बढ़त पर है और शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम एडिलेड में वापसी करने के इरादे से उतरेगी.
वनडे में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड-टू-हेड रिकॉर्ड(IND vs AUS Head to Head): भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक 153 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं. इनमें से भारत ने 58 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 85 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 10 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए हैं. वनडे में ऑस्ट्रेलिया का पक्ष हमेशा मजबूत रही हैं, लेकिन टीम इंडिया की वर्तमान फॉर्म ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे 2025 मैच कब और कहां आयोजित किया जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबले गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार सुबह 09:00 बजे से खेला जाएगा. जिसका टॉस 08:30 AM को होगा.













QuickLY