KKR vs RR, IPL 2023 Match 56 Stats And Record Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में चेन्नई कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच 56वां मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में शाम 7:30 से खेला जाएगा. जहां नितीश राणा (Nitish Rana) का सामना संजू सैमसन (Sanju Samson) से होने वाला है. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए राजस्थान रॉयल्स को हराना बेहद जरूरी है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रोमांचक होने वाला है.

कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत कर आ रही है. वहीं राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार कर आ रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और राजस्थान रॉयल्स को वापसी करना होगा. KKR vs RR, IPL 2023 Match 56: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला जीतने बेहद जरूरी है, क्योंकि दोनों ही प्लेऑफ की रेस में शामिल है, इन दोनों में जो भी टीम जीतती है वो टॉप-4 में शामिल हो जाएंगी. राजस्थान रॉयल्स के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा. आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.

आज के रोमांचक मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा दिग्गज बल्लेबाज रिंकू सिंह को 50 चौके पूरे करने के लिए छह चौकों की जरूरत है.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (183) को ड्वेन ब्रावो (183) को पार करने और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ एक विकेट की आवश्यकता है.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 150 मैच खेलने से एक खेल दूर हैं.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार आलराउंडर आंद्रे रसेल को 100 विकेट के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए चार विकेट चाहिए.

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी 50 विकेट तक पहुंचने से तीन विकेट दूर हैं.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को 150 छक्के पूरे करने के लिए एक छक्के की जरूरत है.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 50 छक्के पूरे करने के लिए सात छक्कों की दरकार हैं.

टी20 क्रिकेट में वेंकटेश अय्यर को 200 चौके पूरे करने से दो चौके की दरकार हैं.

टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को 6000 रन पूरे करने के लिए 75 रनों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में लॉकी फर्ग्यूसन 150 विकेट तक पहुंचने से तीन विकेट दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में आंद्रे रसेल को 400 विकेट तक पहुंचने के लिए तीन विकेट चाहिए.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.