मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 55वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के बीच इस सीज़न की पहली भिंड़त होगी. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा.
मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान मौजूद हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम छठवें नंबर पर मौजूद है. दोनों ही टीमों ने अब तक अपने 11-11 मैचों में 5 जीत हासिल की हैं. जहां नितीश राणा के कोलकाता नाइट राइडर्स और संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 में पहली बार आमने-सामने होंगे. दरअसल, दोनों टीमों के बीच 16वें सीजन में एक बी मुकाबला खेला जाएगा. KKR vs RR, IPL 2023 Match 56 Live Streaming: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
पिच रिपोर्च
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाना है. यह ग्राउंड बैटिंग फ्रेंडली पिच के लिए जाना जाता है. मैच की शुरुआत में यहां तेज़ गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिलती है और मैच के आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होने लगती है. इस मैदान पर अब तक आईपीएल 2023 की कुल 8 पारियों में से 4 बार 200 से ज्यादा टोटल बना है. यहां अब तक आईपीएल के कुल 84 मैच खेले गए हैं, जिसमें 50 बार दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमें जीती हैं.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
नितीश राणा
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान नितीश राणा ने पिछले मुकाबले में 51 रन बनाए और 1 विकेट भी हासिल किया था. अभी तक 11 मैचों में 326 रन बना चुके हैं. इस मुकाबले में नितीश राणा का बल्ला आग उगल सकता हैं.
जेसन रॉय
कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में 43 के औसत से 228 रन बना चुके हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है इस मैच में भी जेसन रॉय पावरप्ले में तेजी से रन बटोर सकते हैं.
आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज है. आंद्रे रसेल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं अभी तक इस टूर्नामेंट में 208 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही 7 विकेट लिए हैं.
जोस बटलर
अनुभवी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अभी तक खेले गए 11 मुकाबलों में 392 रन बनाए हैं. इस मैच में भी टीम को जोस बटलर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल काफी अनुभवी स्पिन गेंदबाज है. युजवेंद्र चहल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट लिए हैं. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती हैं. आज के मुकाबले में युजवेंद्र चहल अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के लिए अभी तक 11 मैचों में 477 रन बना चुके हैं. यशस्वी जायसवाल अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. आज के मुकाबले में यशस्वी जायसवाल अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.