Karachi Kings vs Peshawar Zalmi Match Scorecard: कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (Pakistan Super League) का 11वां मुकाबला 21 अप्रैल (सोमवार) को कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसमें कराची किंग्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं, वहीँ, बाबर आजम के पेशावर जाल्मी को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला हैं. कराची किंग्स ने अब तक चार मैचों में दो जीत और दो हार दर्ज की है. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान सुपर लीग के अंक तालिका में इस्लामाबाद यूनाइटेड पहले स्थान पर बरकरार; कराची किंग्स को 6 विकेट से हराकर दर्ज की चौती जीत, यहां देखें अपडेटेड प्वॉइंट्स टेबल
कराची किंग्स ने जीता टॉस
🚨 Playing XIs of the two teams 🚨#HBLPSLX | #ApnaXHai | #KKvPZ pic.twitter.com/RshJDnhsEB
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 21, 2025
पेशावर जाल्मी: सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, हुसैन तलत, मिशेल ओवेन, अब्दुल समद, अल्जारी जोसेफ, ल्यूक वुड, आरिफ याकूब, अली रजा
कराची किंग्स: टिम सीफर्ट (डब्ल्यू), डेविड वार्नर (सी), जेम्स विंस, साद बेग, खुशदिल शाह, इरफान खान, मोहम्मद नबी, आमेर जमाल, अब्बास अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा
कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी के मैच का स्कोरकार्ड
टीम अब पेशावर जाल्मी के खिलाफ अपनी तीसरी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं, पेशावर जाल्मी ने लगातार दो मुकाबले हारने के बाद मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी. दोनों टीमें इस मैच में जीत की लय बरकरार रखने के लिए उतरेंगी, जिससे मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.













QuickLY

