Karachi Kings vs Quetta Gladiators, Pakistan Super League 2025 8th Match Scorecard Update: कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 10 या PSL X) का 8वां मुकाबला 18 अप्रैल(शुक्रवार) को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में कराची किंग्स ने क्वेटा ग्लैडियेटर्स को 56 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही कराची किंग्स ने इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली हैं. इससे पहले दोनों टीमें अपने पिछले मैचों में करारी हार झेल चुकी थी और अब प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की तलाश में उतरी थी. क्वेटा ग्लैडिएटर्स को भी लाहौर कलंदर्स से 79 रन से हार मिली. 219 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की बल्लेबाजी बिखर गई. राइली रूसो ने 19 गेंदों में 44 रन बनाए लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 140 पर आउट हो गई. दोनों टीमें अब वापसी की उम्मीद लेकर इस मुकाबले में उतरेंगी. इस सीजन में कराची किंग्स की कमान डेविड वार्नर (David Warner) के कंधों पर हैं. जबकि, क्वेटा ग्लैडियेटर्स की अगुवाई सऊद शकील (Saud Shakeel) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Karachi Kings vs Quetta Gladiators, PSL 2025 8th Match 1st Scorecard: कराची किंग्स ने क्वेटा ग्लैडियेटर्स को दिया 176 रनों का लक्ष्य, जेम्स विंस ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी स्कोरकार्ड
कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स के मैच का स्कोरकार्ड
इस रोमांचक मुकाबले में कराची किंग्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 60 रन बोर्ड पर जड़ दिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 175 रन बनाए. कराची किंग्स की तरफ से घातक बल्लेबाज जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 70 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान जेम्स विंस ने गेंदों पर चौके और छक्के लगाए. जेम्स विंस के अलावा कप्तान डेविड वार्नर ने 31 रन बनाए.
दूसरी तरफ, क्वेटा ग्लैडियेटर्स की टीम को अबरार अहमद ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. क्वेटा ग्लैडियेटर्स की ओर से अली माजिद और मोहम्मद आमिर ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. अली माजिद और मोहम्मद आमिर के अलावा अबरार अहमद, सऊद शकील और शॉन एबॉट ने एक-एक विकेट चटकाए. क्वेटा ग्लैडियेटर्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 176 रन बनाने थे.
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडियेटर्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 37 रन के स्कोर आधी टीम पवेलियन लौट गई. क्वेटा ग्लैडियेटर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 119 रन ही बना सकीं. क्वेटा ग्लैडियेटर्स की तरफ से कप्तान सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान सऊद शकील ने 40 गेंदों पर 3 चौके लगाए. सऊद शकील के अलावा मोहम्मद आमिर ने 30 रन बटोरे.
वहीं, कराची किंग्स की टीम को मीर हमज़ा ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. कराची किंग्स की ओर से हसन अली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. हसन अली के अलावा मोहम्मद नबी और अब्बास अफरीदी ने दो-दो विकेट चटकाए.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
कराची किंग्स की बल्लेबाजी: 175/7, 20 ओवर (टिम सीफर्ट 27 रन, डेविड वार्नर 31 रन, जेम्स विंस 70 रन, मोहम्मद रियाजुल्लाह 6 रन, खुशदिल शाह 1 रन, इरफान खान 17 रन, मोहम्मद नबी 18 रन और आमेर जमाल नाबाद 1 रन.)
क्वेटा ग्लैडियेटर्स की गेंदबाजी: (अली माजिद 2 विकेट, मोहम्मद आमिर 2 विकेट, अबरार अहमद 1 विकेट, सऊद शकील 1 विकेट और शॉन एबॉट 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
क्वेटा ग्लैडियेटर्स की बल्लेबाजी: 119/9, 20ओवर (सऊद शकील नाबाद 33 रन, फिन एलन 6 रन, हसन नवाज 1 रन, कुसल मेंडिस 12 रन, रिले रोसौव 1 रन, ख्वाजा नफे 1 रन, फहीम अशरफ 3 रन, सीन एबॉट 3 रन, मोहम्मद आमिर 30 रन, अबरार अहमद 5 रन और अली माजिद नाबाद 9 रन)
कराची किंग्स की गेंदबाजी: (मीर हमजा 1 विकेट, हसन अली 3 विकेट, मोहम्मद नबी 2 विकेट, अब्बास अफरीदी 2 विकेट और आमेर जमाल 1 विकेट).













QuickLY