इंग्लैंड रवाना होने से पहले परिवार के साथ Jasprit Bumrah ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर
जसप्रीत बुमराह अपने परिवार के साथ (Photo Credits: Instagram/jaspritb1)

नई दिल्ली, 24 मई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड (England) दौरे से पहले अपने परिवार के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की है. इस तस्वीर में उनकी पत्नी संजना गणेशन, मां, बहन और जीजा भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि संजना गणेशन और बुमराह ने बीते 15 मार्च को गोवा (Goa) में एक निजी समारोह में शादी की थी. शादी समारोह से पहले बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच और उसके बाद लिमिटेड ओवरों की सीरीज छोड़ी थी.

भारतीय टीम को 18 जून से 22 जून के बीच साउथम्प्टन (Southampton) स्थित हैम्पशायर बाउल स्टेडियम (एजिस बाउल) में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला खेलना है. इसके पश्चात् टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड को बताया भारत से आगे, जानें वजह

इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त के बीच नॉटिंघम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा. तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त के बीच लीड्स, चौथा 2 से 6 सितंबर के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा.