Jasprit Bumrah Health Updates: पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह

बुमराह पिछले साल सितंबर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से नाम वापस ले लिया था और बाद में ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 विश्व कप से चूक गए थे. वह पिछले साल यूएई में हुए एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे.

Jasprit Bumrah Health Updates: पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह
Jasprit Bumrah (Photo: Instagram)

नई दिल्ली, 27 मार्च: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल के दौरान ब्रेबोर्न स्टेडियम में अपनी सर्जरी के बाद पहली बार दिखाई दिए. इस महीने की शुरूआत में न्यूजीलैंड में उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी. बुमराह पिछले साल सितंबर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से नाम वापस ले लिया था और बाद में ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 विश्व कप से चूक गए थे. वह पिछले साल यूएई में हुए एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे. यह भी पढ़ें: WPL 2023 Awards List: डब्ल्यूपीएल विनर मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के साथ- साथ इन खिलाड़ियों पर भी हुई पैसे की बारिश, जानें किसको कितना मिला इनामी राशि

उन्होंने इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वापसी का प्रयास किया था. लेकिन गुवाहाटी में एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया. इसके अलावा, बुमराह आगामी आईपीएल सीजन और जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से भी बाहर हैं. मुंबई इंडियंस द्वारा रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बुमराह को ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है.

बुमराह की गैरमौजूदगी में आर्चर, जो चोट के कारण पिछले सीजन में चूक गए थे, मुंबई इंडियंस के आक्रमण की अगुवाई करेंगे. मुंबई की फ्रेंचाइजी ने आर्चर को पिछले साल आईपीएल की मेगा नीलामी में 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. मुंबई इंडियंस अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरूआत 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में करेगी.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 14 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Most Run-Scorers In WPL: महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

How To Watch Champions Trophy 2025 Live Streaming In India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इतने बजे से खेले जाएंगे टीम इंडिया के मुकाबले, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

WPL 2025 Opening Ceremony: महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में आयुष्मान खुराना बिखेरेंगे अपना जलवा, गायिका मधुबंती बागची भी आएंगी नजर

\