
26 मार्च (रविवार) की रात महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 की विजेता मुंबई इंडियंस (MI) को घोषित किया गया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती. पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनने वाली दिल्ली कैपिटल्स को 16 ओवर में 9 विकेट पर 79 रन पर सिमट गयी, लेकिन शिखा पांडे (नाबाद 27) और राधा यादव (नाबाद 27) के बीच 10वें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की बदौलत 9 विकेट पर 131 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. यह भी पढ़ें: फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस की महिला टीम ने रचा इतिहास, डब्लूपीएल के पहले खिताब को किया अपने नाम
एमआई के लिए रन चेज करना आसान नहीं था, लेकिन अंततः उन्होंने जीत हासिल कर ली, 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन बनाकर, जिसमें साइवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत (37) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ट्वीट देखें:
🏆 #OneFamily #MumbaiIndians #AaliRe #WPL2023 #DCvMI%95%E0%A5%80+%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B6%2C+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%A8%E0%A4%BE+%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE+%E0%A4%87%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A5%80+%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B6%E0%A4%BF&via=LatestlyHindi ', 650, 420);" title="Share on Twitter">