ईशांत शर्मा ने खोला बड़ा राज, बताया आखिरी टेस्ट में उन्होंने क्या कहा था
ईशांत शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

ईशांत शर्मा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने की कगार पर हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. इशांत शर्मा से पहले सिर्फ एक भारतीय तेज गेंदबाज 100 टेस्ट मैच खेल पाया है. इशांत शर्मा ने 2007 में टेस्ट डेब्यू किया था और अब वह टेस्ट का शतक जमाने जा रहे हैं.

2014-15 की टेस्ट सीरीज़ की बात करते हुए इशांत ने बताया कि धोनी के रिटायरमेंट के चौंकाने वाले फैसले के बारे में उन्हें कैसे पता चला.

वहीं ईशांत ने आर अश्विन के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, ''उस मैच में मैं भी खेला था, जो माही भाई का आखिरी टेस्ट था. उस मैच के दौरान मेरे घुटनों में बहुत दर्द था और मैं हर सेशन में इंजेक्शन ले रहा था.''

इसके साथ ही ईशांत ने बताया कि वे बार-बार इंजेक्शन लेने की वजह से वो परेशान हो गए थे. इसलिए वो धोनी के पास गए और उनसे कहा कि अब वो और इंजेक्शन नहीं ले पाएंगे. इस पर धोनी ने कहा कि ठीक है, अब तुम बॉलिंग मत करो. उसके कुछ समय बाद ही धोनी ने उनसे कहा था कि, ''लंबू, तूने मुझे आखिरी टेस्ट मैच में अकेले छोड़ दिया.''

वहीं धोनी के संन्यास लेने की बात पर ईशांत ने कहा कि उस समय हम में से किसी के दिमाग में यह बात नहीं था कि वे अपने टेस्ट करियर पर ऐसे विराम लगा देंगे. उन्होंने कहा कि, ''मुझे यह जानकर बहुत बुरा लगा था कि धोनी भाई ने संन्यास ले लिया था.'

बात अगर धोनी की उपलब्धियों की करें तो उन्होंने भारत की तरफ से 90 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं ज्ञात हो कि, धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में आईसीसी के तीनों खिताब पर कब्जा जमाया है.