IRE-W vs WI-W ICC Women's World Cup Qualifier 2025 Live Toss & Scorecard: आयरलैंड महिला टीम ने जीता टॉस, वेस्टइंडीज पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां जानिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Ireland Women's National Cricket Team vs West Indies  Women's Cricket Team: आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर(ICC Women's World Cup Qualifier) 2025 5वां मुकाबला  11 अप्रैल(शुक्रवार) को लाहौर(Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम(Gaddafi Stadium) में खेला जा रहा हैं. आयरलैंड महिला टीम के कप्तान गैबी लुईस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं, जिसके चलते वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करेगी, बारिश से प्रभावित मैच को 33- 33 ओवर का कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप क्वालीफायर में आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज होगा कड़ा मुकाबला, जानिए कैसे देखें लाइव प्रसारण

आयरलैंड महिला टीम ने जीता टॉस

यहां जानिए आयरलैंड महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला का प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: कूल्टर रीली, गैबी लुईस (कप्तान), एमी हंटर (डब्ल्यू), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलनी, लिआ पॉल, लुईस लिटिल, अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जेन मैगुइरे, कारा मरे

वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, ज़ैदा जेम्स, स्टैफनी टेलर, चिनेले हेनरी, शेमाइन कैंपबेल (डब्ल्यू), शबिका गजनबी, आलिया एलेने, चेरी एन फ्रेजर, एफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक

आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच का लाइव स्कोरकार्ड

33 ओवर प्रति पारी के मुकाबले में गेंदबाज़ी नियम तय किया गया हैं. इसमें दो गेंदबाज़ अधिकतम 6-6 ओवर ही फेंक सकते हैं, जबकि बाकी गेंदबाज़ 7-7 ओवर तक गेंदबाज़ी कर सकते हैं. यह नियम गेंदबाज़ी में संतुलन बनाए रखने और कप्तान को रणनीतिक रूप से गेंदबाज़ों का इस्तेमाल करने में मदद करते हैं.