IPL Records: आईपीएल के पिछले सीजन में इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं धमाल, लगाए सबसे ज्यादा छक्के
सीएसके (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज जल्द ही होने वाला हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के-चौके देखने को मिलता हैं. आईपीएल में ज्‍यादातर बल्‍लेबाज लंबे-लंबे शॉट खेलते नजर आते हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा आनंद बल्लेबाजी देखने में मिलता हैं. बल्लेबाज जब लंबे लंबे चौके छक्के लगाते हैं तब गेंदबाजों के पसीनें छूट जाते हैं. छक्के लगाने के मामले में कुछ बल्लेबाज तो ऐसे हैं, जो सिर्फ छक्के मारने वाले बल्लेबाज के रूप जाने जाते है. IPL Mega Auction 2022: आर अश्विन से लेकर फाफ डु प्लेसिस तक, यहां जाने किस दिग्गज खिलाड़ी की कितनी है बेस प्राइस

टी20 में में चौके-छक्कों की बारिश होती हैं. आईपीएल की बात करें तो आईपीएल में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाना हर टीम की जरूरत है. तेजी से रन बनाने के लिए बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ लंबे लंबे शॉट लगाते हैं. आईपीएल में कई ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो गेंद को बाउंड्री पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

इन बल्लेबाज ने आईपीएल में लगाए हैं सर्वाधिक छक्के-

केएल राहुल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में केएल राहुल नंबर 1 पर हैं. आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए राहुल ने 13मैचों में 30 छक्के जड़ें हैं. इसके साथ ही राहुल ने आईपीएल 2021 में 626 रन बनाए. उनके बल्ले से छह अर्धशतक भी निकले थे. इस बार वे लखनऊ की टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे हैं.

ऋतुराज गायकवाड़

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया हैं. आईपीएल 2021 में ऋतुराज ने 16 मुकाबलों में 23 छक्के लगाए हैं. सीएसके की तरफ से खेलते हुए गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 635 रन बनाए. इस दौरान गायकवाड़ के बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक भी निकले.

फाफ डू प्लेसिस

सीएसके के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. फाफ डू प्लेसिस का बल्ला आईपीएल 2021 में कोहराम मचाया. डू प्लेसिस ने आईपीएल 2021 के 16 मुकाबलों में 23 छक्के लगाए. उनके बल्ले से पूरे सीजन में 633 रन बनाए. फाफ डू प्लेसिस ने इस दौरान छह अर्धशतक जड़े.

ग्लेन मैक्सवेल

आरसीबी के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 के 15 मुकाबलों में 21 छक्के जड़ दिए. मैक्सवेल के बल्ले से कुल 513 रन बनाए. इस दौरान मैक्सवेल ने छह अर्धशतक ठोके थे. मैक्सवेल के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें आरसीबी की कप्तानी मिल सकती है.

मोईन अली

सीएसके के दिग्गज आलराउंडर मोईन अली ने आईपीएल 2021 में 15 मैच खेले. इस दौरान मोईन अली के बल्ले से 19 छक्के निकलें. आईपीएल 2021 में मोईन अली ने 357 रन बनाए. मोईन अली को सीएसके ने रिटेन किया हैं. ऐसे में आईपीएल 2022 मोईन अली पर सबकी निगाहें होगी.

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की तैयारी हर फ्रेंचाइजी जोर शोर से कर रही है. बेंगलुरु में आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. आईपीएल 2022 बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इसमें 8 की बजाय अब 10 टीमें खेलते हुए नजर आएंगी. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में 270 कैप्ड खिलाड़ी, 903 अनकैप्ड खिलाड़ी और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.