यहां पढ़ें IPL इतिहास में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के नाम
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन का पहला मुकाबला साल 2019 की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई द्वारा दिए गए सम्मानजनक स्कोर को चेन्नई की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. आईपीएल के हर सीजन की तरह इस सीजन में भी बल्लेबाज छक्के और चौके की जमकर बरसात कर रहे हैं. आईपीएल के इस सीजन में अबतक खेले गए नौ मैचों में खिलाड़ियों द्वारा 127 छक्के लगाए जा चुके हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की अबतक के आईपीएल इतिहास में ऐसे कौन से दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने किसी गेंदबाज के एक ही ओवर में छक्कों की बरसात करते हुए पांच छक्के जेड हैं.

1- राहुल तेवतिया:

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के नौवें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक समय हार की तरफ बढ़ रही टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. तेवतिया ने पंजाब के खिलाफ महज 31 गेंद में 7 छक्के की मदद से 53 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पंजाब के लिए 19वां ओवर डालने आए कैरेबियाई तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrell) को जमकर निशाना बनाया. राहुल तेवतिया ने कॉट्रेल के इस ओवर में लगातार चार छक्के जड़े. यही नहीं उन्होंने उनकी पांचवीं गेंद बीट होने के बाद छठवीं गेंद पर भी शानदार छक्का जड़ा. तेवतिया के इस बेहतरीन पारी के बदौलत राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज की.

यह भी पढ़ें- RCB vs MI 10th IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच कैसे रहें हैं आंकड़ें

2- क्रिस गेल:

इस श्रेणी में दूसरा नाम 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल (Chris Gayle) का आता है. गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के छठवें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरह से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया (Pune Warriors India) के खिलाफ 175 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. गेल ने अपनी इस मैराथन पारी के दौरान पुणे के फिरकी गेंदबाज राहुल शर्मा (Rahul Sharma) के एक ओवर में पांच छक्के जड़े थे.

बता दें कि राहुल शर्मा भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं. शर्मा के खिलाफ गेल की इस विध्वंसक पारी को लोग आज भी याद करते हैं. राहुल शर्मा ने भारतीय टीम के लिए चार वनडे मैच खेलते हुए छह और दो T20 मैच खेलते हुए तीन सफलता प्राप्त की है.